हाइलाइट्स :
सरकार कर रही है PMKVY (प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना) के तीसरे चरण की तैयारी
वित्त वर्ष 2020-21 में हो सकती है शुरुआत
योजना के तहत देशभर में लगभग 69 लाख लोग हुए प्रशिक्षित
2015 में शुरू की गई थी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
राज एक्सप्रेस। केंद्र सरकार द्वारा कुछ साल पहले प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) चलाई गई थी, अब सरकार जल्द ही इस योजना का तीसरा चरण वित्त वर्ष 2020-21 में शुरू करने पर विचार कर रही है। इतना ही नहीं इसका दायरा भी बढ़ाया जाएगा, जिससे इसमें कई मुद्दों को शामिल किया जा सके।
उद्यमिता मंत्री ने बताया :
बातचीत के दौरान कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने बताया कि, यह चरण मार्च 2020 के बाद से कभी भी पेश किया जा सकता है, लेकिन उन्होंने नए चरण के आंकड़ों की जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा कि, जब इस योजना की घोषणा की जाएगी तो, इस से जुड़ी जानकारी आधिकारिक रूप से सामने आ जाएगी। आगे उन्होंने प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर की कंपनियों से अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम पर जोर देने की अपील की और कहा कि, "मैं आश्वासन देता हूं कि, मेरा मंत्रालय हर प्रकार की मदद करेगा।"
योजना का उद्देश्य :
इस योजना के तहत सरकार पहले भी कई सारी सुविधाएं उपलब्ध करा चुकी हैं और कराती आ रही हैं, सरकार का इस योजना से आगे भी फायदे उपलब्ध करना ही उद्देश्य है। केंद्रीय मंत्री वर्तमान में चल रही PMKVY योजना के विस्तार करने को लेकर कहा कि, आप जानते हैं कि, सरकार द्वारा यह योजना युवाओं को प्रशिक्षण देने और कुशल बनाने के लिए चलाई गई थी, सरकार का आगे भी प्रमुख उद्देश्य यही रहेगा। इस योजना से हम वर्तमान में तहत 90% लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे। सरकार का विचार PMKVY योजना के तीसरे चरण को जल्द ही पेश करने का है।
योजना की शुरुआत :
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) साल 2015 में शुरू की गई थी। तब से इस योजना द्वारा युवा वर्ग को प्रशिक्षित करने का कार्य निरंतर चल रहा है। हालांकि इस योजना में साल 2016 में कुछ सुधार किये गए थे जो, 2020 तक एक करोड़ लोगों को कुशल बनाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए किया गया था। यदि हम एक नजर आधिकारिक आंकड़ों पर डालें तो उनके मुताबिक, PMKVY योजना के तहत 11 नवंबर तक देशभर में लगभग 69 लाख से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।