लॉकडाउन इफेक्ट: Pizza Hut हुई 300 आउटलेट्स बंद करने को मजबूर

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान को देखते हुए 'Pizza Hut' (पिज्जा हट) को कई राज्य में अपने आउटलेट्स (रेस्टोरेंट) बंद करने की नौबत तक आ गई है।
Pizza Hut will close 300 restaurants
Pizza Hut will close 300 restaurantsKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण कई सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। जिसमें फ़ूड कौर्नर्स और रेस्टोरेंट्स सहित और भी कई बिजनेस पर इसका काफी बुरा प्रभाव नजर आने लगा है क्योंकि, लॉकडाउन के दौरान सभी होटल्स और रेस्टोरेंट ठप्प हो गए थे। इस नुकसान के चलते कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी की तो किसी ने वेतन में कटौती। वहीं, अब नुकसान के चलते ही 'Pizza Hut' (पिज्जा हट) को कई राज्य में अपने आउटलेट्स (रेस्टोरेंट) बंद करने की नौबत तक आ गई है।

Pizza Hut ने बंद करेगी आउटलेट्स :

दरअसल, लॉकडाउन के चलते सभी काफी महीने तक अपने घरों में ही रहे और वर्तमान में भी लोग कोरोना संक्रमण फैलने से बचाव करने हेतु बहार के खाद्य पदार्थ न कहते हुए घर का बना भोजन खाना उचित समझ रहे हैं। ऐसे में महंगे खाद्य पदार्थ बेचने वाली Pizza Hut जैसी कई बड़ी कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसलिए, Pizza Hut कंपनी ने अपने 300 आउटलेट्स बंद करने का फैसला ले लिया है। जिसे जल्द ही कंपनी बंद कर देगी। बताते चलें, इनमें से ज्यादातर डायन-इन भोजन पैलेस हैं।

समझौते का हिस्सा है ये फैसला :

बताते चलें, Pizza Hut कंपनी का अपने 300 आउटलेट्स बंद करने का फैसला यम ब्रांड्स सीरीज और इसकी सबसे बड़ी अमेरिकी फ्रेंचाइजी एनसीसी (NCC ) इंटरनेशनल के बीच एक समझौते का हिस्सा है। कंपनी अपने शेष 927 पिज्जा हट आउटलेट्स को एनसीसी को बेचेगी। गौरतलब हैं कि, कंपनी ने यह कदम कोरोना वायरस के चलते हो रहे नुकसान से बचने के लिए भी उठाया है।

Pizza Hut की कमाई का ग्राफ :

जानकारी के मुताबिक, इन दिनों Pizza Hut कंपनी की कमाई का ग्राफ काफी गिरता हुआ नजर आरहा था। जिसके चलते ही कंपनी को मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा। हालांकि, कंपनी ने अभी इस बारे में जानकारी नहीं दी है कि, वह किन-किन स्थानों पर अपने आउटलेट्स बंद करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com