Pfizer का बड़ा ऐलान, बिना मुनाफा कमाए देगी भारत को वैक्सीन

देश में कोरोना के मामलें इतनी तेजी से बढ़ रहे है, कि थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच भारत की फाइजर (Pfizer) कंपनी ने एक बड़ी रहत की खबर दी है।
Pfizer बिना मुनाफा कमाए देगी भारत को वैक्सीन
Pfizer बिना मुनाफा कमाए देगी भारत को वैक्सीनSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। पिछला साल 2020 कोरोना के चलते भारत के लिए काफी बुरा साबित हुआ था, नए साल 2021 में भारत की स्वदेशी 2 वैक्सीनों को मंजूरी मिलने और कोरोना के ममलों में गिरावट दर्ज होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली ही थी, ऐसा माना जा रहा था, कि नया साल अच्छा होगा, लेकिन इस साल में तो जैसे भारत में कोरोना का विस्फोट हो गया है। मामलें इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं, कि थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच भारत की फाइजर (Pfizer) कंपनी ने एक बड़ी रहत की खबर दी है।

बिना मुनाफा कमाए भारत को देगी वैक्सीन

दरअसल, वैक्सीन निर्माता कंपनी Pfizer ने भारत को राहत देने वाला ऐलान करते हुए कहा है कि, वह अपने द्वारा निर्मित की गई वैक्सीन को भारत को बिना मुनाफा कमाएं देगी। इस खबर के बाद भारतवासीयों के लिए खुशी की बात यह भी है कि, अब भारत की तीसरी कोरोना वैक्सीन भी जल्द मिलने वाली है। जो कि Pfizer द्वारा तैयार की गई है। इस बारे में दवा बनाने वाली अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी Pfizer ने गुरुवार को खुद जानकारी देते हुए बताया है कि,

'कंपनी ने भारत में सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए अपने टीके को बिना लाभ वाले मूल्य पर उपलब्ध कराएगी। कंपनी देश में टीके की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये सरकार के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है।'

Pfizer

Pfizer कंपनी ने बताया :

Pfizer कंपनी ने यह भी बताया है कि, 'महामारी के दौरान वह फाइजर-बॉयोनेट कोविड-19 MRNA टीका केवल सरकारी अनुबंधों के जरिये आपूर्ति करेगी।' इसके अलावा Pfizer के प्रवक्ता ने एक ई-मेल के जवाब में कहा है कि, 'कंपनी देश में सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम में उपयोग के लिये फाइजर और बॉयोएनटेक टीका उपलब्ध कराकर सरकार के साथ काम करते रहने को पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और जैसा कि पूर्व में कहा गया है, फाइजर सरकार को उसके टीकाकरण कार्यक्रम में पूरा समर्थन देगी और केवल सरकारी अनुबंधों के जरिये ही कोविड-19 टीका उपलब्ध कराएगी।'

नए स्ट्रेन पर भी असरदार :

बताते चलें, भारत में कोरोना वैक्सीन बनाने वाली फार्मा कंपनी फाइजर ने अपनी वैक्सीन को लेकर यह दवा भी किया था कि, Pfizer कंपनी की कोरोना वैक्सीन और ब्रिटेन से सामने आए कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी असरदार है। यानी कि, यह कोरोना वैक्सीन कोविड के साथ ही कोरोना के नए स्ट्रेन से भी लड़ने की क्षमता रखती है। साथ ही यह यह वैक्सीन ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी असरदार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com