आज 2 हफ्ते में यह 12 वीं बार बढ़ीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

आज 2 हफ्ते में 12 वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ीं हैं। इन दिनों देश में कोरोना संकट न के बराबर है, लेकिन पेट्रोल-डीजल संकट लगातार बढ़ रहा है। 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की प्रति लीटर कीमत...
आज 2 हफ्ते में यह 12 वीं बार बढ़ीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
आज 2 हफ्ते में यह 12 वीं बार बढ़ीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें Syed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

Petrol-diesel Prices Hike : आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक बार फिर पिछले साल की तरह ही लोगों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बनती नजर आने लगी हैं। इस साल का हाल भी एक पेट्रोल-डीजल के मामले में ठीक पिछले साल जैसा नजर आ रहा है। क्योंकि, पिछले साल भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार ही बढ़ रही थीं और पेट्रोल-डीजल महंगाई बढ़ाने का एक मुख्य कारण भी बना था। वहीं, आज 2 हफ्ते में यह 12 वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। इन दिनों देश में कोरोना संकट न के बराबर नजर आरहा है, लेकिन पेट्रोल-डीजल संकट लगातार बढ़ रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमत में दर्ज की गई बढ़त :

बताते चलें, पिछले साल पेट्रोल-डीजल की कीमतें बहुत ज्यादा बार बढ़ीं थीं, लेकिन जब यह कीमतें थमीं तब इन कीमतों में लगभग 4 महीने का ठहराव रहा और अब अब इन कीमतों में जल्दी-जल्दी बढ़त दर्ज होती नजर आरही है। इस प्रकार आज राज्यों में पेट्रोल की कीमत में अधिकतम 40 पैसे की और डीजल की कीमत में अधिकतम 40 पैसे तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोमवार को देश की राजधानी में पेट्रोल की कीमतें 100 को भी पार कर गई हैं। 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की प्रति लीटर कीमत -

बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमतें :

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें - 103.81 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई में पेट्रोल की कीमतें - 118.83 रुपये रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें - 109.34 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें - 113.45 रुपये प्रति लीटर

बड़े शहरों में डीजल की कीमतें :

  • दिल्ली में डीजल की कीमतें - 95.07 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई में डीजल की कीमतें - 103.07 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई में डीजल की कीमतें - 99.42 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता में डीजल की कीमतें - 98.22 रुपये प्रति लीटर

इस आधार पर तय होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें:

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इन आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय करती हैं इसके बाद ही उन्हें लागू किया जाता है।

  • पहला इंटरनेशनल मार्कीट में कच्चे तेल का भाव के आधार पर।

  • दूसरा देश में इंपोर्ट (आयात) करते वक्त भारतीय रुपए की डॉलर के मुकाबले कीमत के आधार पर।

  • तीसरा आधार इंटरनेशनल मार्केट में पैट्रोल-डीजल के क्या भाव हैं उसके आधार पर।

  • भारत में ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगने वाला टैक्स।

रोज सुबह तय की जाती हैं कीमतें :

पेट्रोल की कीमतें क्रूड ऑइल की कीमतों पर डिपेंड करती हैं। इसका मतलब यह हुआ यदि क्रूड ऑइल की कीमतों में कमी आती हैं तो ऑटोमेटिक पट्रोल की कीमतों में भी कमी आ जाती है। बता दें कि, पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर दिन सुबह ही तय की जाती हैं, यह कीमतें ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) की कीमतों के आधार पर तय की जाती हैं। पेट्रोल और डीजल की प्रमुख कंपनियां इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) हैं और यह सभी कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतें निर्धारित कर देती हैं। निर्धारित की गई कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जुड़ने से यह दोगुनी हो जाती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com