पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बरपा रहे कहर, लगभग राज्यों में पेट्रोल 100 के पार

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतें वाहन चालकों के लिए लगातार मुश्किल खड़ी कर रही हैं। क्योंकि, देश में बढ़ रही महंगाई के लिए पेट्रोल-डीजल का भी एक बड़ा योगदान है।
पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बरपा रहे कहर
पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बरपा रहे कहर Syed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

Petrol-Diesel Price : आज जहां देश में सभी लोग भारतीय नव वर्ष ख़ुशी से मना रहे हैं। वहीं, वाहन चालकों की चिंता पेट्रोल-डीजल ने आज फिर बढ़ा दी है। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतें वाहन चालकों के लिए लगातार मुश्किल खड़ी कर रही हैं। एक समय था जब 100-200 रूपये में किसी छोटी गाड़ी की टंकी फुल हो जाया करती थी। वहीं, आज 100 में एक लीटर पेट्रोल भी नहीं मिल पा रहा है, ठीक इसी तरह डीजल की कीमतें बढ़ने से डीजल वाहन का इस्तेमाल करने वाले भी परेशान हैं। क्योंकि, देश में बढ़ रही महंगाई के लिए पेट्रोल-डीजल का भी एक बड़ा योगदान है।

पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़त :

इस साल का हाल भी एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के मामले में पिछले साल की तरह ही नजर आने लगा है। क्योंकि, पिछले साल भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रहीं थीं, बल्कि लगातार बढ़ रही थीं। जी हां, कल महीने के पहले दिन रुक कर आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं। इस प्रकार आज पेट्रोल की कीमत में अधिकतम 85 पैसे की और डीजल की कीमत में अधिकतम 85 पैसे तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसे में शनिवार को देश के लगभग राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 100 को पार पहुंच गई हैं। 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की प्रति लीटर कीमत -

बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमतें :

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें - 102.61 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई में पेट्रोल की कीमतें - 117.57 रुपये रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें - 108.21 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें - 112.19 रुपये प्रति लीटर

बड़े शहरों में डीजल की कीमतें :

  • दिल्ली में डीजल की कीमतें - 93.87 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई में डीजल की कीमतें - 101.79 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई में डीजल की कीमतें - 98.28 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता में डीजल की कीमतें - 97.02 रुपये प्रति लीटर

इस आधार पर तय होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें:

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इन आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय करती हैं इसके बाद ही उन्हें लागू किया जाता है।

  • पहला इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव के आधार पर।

  • दूसरा देश में इंपोर्ट (आयात) करते वक्त भारतीय रुपए की डॉलर के मुकाबले कीमत के आधार पर।

  • तीसरा आधार इंटरनेशनल मार्केट में पैट्रोल-डीजल के क्या भाव हैं उसके आधार पर।

  • भारत में ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगने वाला टैक्स

रोज सुबह तय की जाती हैं कीमतें :

पेट्रोल की कीमतें क्रूड ऑइल की कीमतों पर डिपेंड करती हैं। इसका मतलब यह हुआ यदि क्रूड ऑइल की कीमतों में कमी आती हैं तो ऑटोमेटिक पट्रोल की कीमतों में भी कमी आ जाती है। बता दें कि, पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर दिन सुबह ही तय की जाती हैं, यह कीमतें ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) की कीमतों के आधार पर तय की जाती हैं। पेट्रोल और डीजल की प्रमुख कंपनियां इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) है और यह सभी कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतें निर्धारित कर देती हैं। निर्धारित की गई कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जुड़ने से यह दोगुनी हो जाती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com