Paytm ने दी दुकानदारों को बड़ी राहत, पेमेंट्स लेने पर नहीं वसूलेगी चार्ज

डिजिटल ट्रांजेक्शन ऐप वाली बहुचर्चित कंपनी Paytm के नेटवर्क से जुड़े दुकानदार UPI और रुपे कार्ड के साथ बिना किसी शुल्क के Paytm वॉलेट के जरिए अपने ग्राहकों से पेमेंट करवा सकेंगे।
Paytm will not fee charged on wallet payment
Paytm will not fee charged on wallet paymentSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। यदि आप एक दुकानदार हैं और यदि आप डिजिटल ट्रांजेक्शन ऐप Paytm का इस्तेमाल करते हैं तो, आपके लिए राहत की खबर हो सकती है। क्योंकि, Paytm कंपनी अब दुकानदारों के लिए अपनी सर्विस फ्री करने जा रही है। जी हां, अब Paytm कंपनी के नेटवर्क से जुड़े दुकानदार UPI और रुपे कार्ड के साथ बिना किसी शुल्क के Paytm वॉलेट के जरिए अपने ग्राहकों से पेमेंट करवा सकेंगे। इस बारे में जानकारी कंपनी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर दी है।

Paytm का बयान :

डिजिटल ट्रांजेक्शन ऐप Paytm द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, 'कंपनी के इस कदम का फायदा भारत के 1.7 करोड़ से ज्यादा दुकानदारों को मिलेगा। सभी दुकानदार अपने बैंक खातों में डायरेक्ट सेटलमेंट के साथ ही अपने सभी डिजिटल पेमेंट पर जीरो फीसद (0%) शुल्क का लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा Paytm से जुड़े दुकानदार अब 0% शुल्क पर Paytm वॉलेट के जरिए अनलिमिटेड पेमेंट प्राप्त कर सकेंगे।'

नहीं पड़ेगी कई QR कोड रखने की जरूरत

कंपनी ने बताया है कि, अब आगे से दुकानदारों को अपने काउंटर्स पर कई सारे QR कोड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दुकानदार सिर्फ Paytm वॉलेट, Paytm UPI या किसी दूसरे UPI ऐप से पेमेंट लेने के लिए सिर्फ 'Paytm ऑल-इन-वन QR' रखने की ही जरूरत पड़ेगी। बताते चलें, Paytm ने हाल ही में घोषणा की थी कि, कंपनी जल्द ही अपना एक ‘दुकानदार कर्ज कार्यक्रम’ लांच करने वाली है। जिसके तहत कंपनी अपने बिजनेस ऐप के प्रयोगकर्ताओं को बिना गारंटी वाला लोन उपलब्ध कराती रहेगी। जो कि कम ब्याज दर पर और यूनिक दैनिक EMI वाला होगा। इसके माध्यम से व्यापारी 500,000 रुपये तक का फ्री लोन ले सकेगा।

सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने बताया :

Paytm के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कुमार आदित्य ने बताया है कि, 'हम देश भर में अपने मर्चेंट पार्टनर्स को सशक्त कर रहे हैं, जिससे वे वॉलेट भुगतान स्वीकार करें और शुल्क के बारे में चिंता किए बिना सीधे अपने बैंक खाते में इसे प्राप्त करें। यह कदम व्यापारियों को हर लेनदेन के साथ अधिक बचत करने में मदद करेगा। अब वे बिना किसी सीमा के एक ही QR के माध्यम से सभी लेन-देन कर सकते हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com