Paytm पेमेंट बैंक ने सरकार को दी घोखाधड़ी करने वाले नबरों की लिस्ट

डिजिटल पेमेंट में होने वाली धोखधड़ी की वारदातों को रोकने के लिए Paytm Payment Bank ने कई नंबरों की लिस्ट सरकार को दी। जिससे इन वारदातों पर रोक लग सके।
Paytm Payment Bank given list of fraud numbers to government
Paytm Payment Bank given list of fraud numbers to governmentKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • Paytm पेमेंट बैंक ने सरकार को घोखाधड़ी करने वाले नबरों की लिस्ट

  • Paytm ने लिस्ट से किया गृह मंत्रालय, ट्राई और सीईआरटी-इन को सचेत

  • लिस्ट में घोखाधड़ी करने वाले 3,500 नबर शामिल

  • इन नबरों से काट रहे लोगों के पैसे

राज एक्सप्रेस। जब से डिजिटल ट्रांजेक्शन को मोदी सरकार का बढ़ावा मिला है, तब से बहुत से पेमेंट वॉलेट मार्केट में आये हैं। कई बैंको और कंपनियों ने अपने-अपने पेमेंट बैंक भी स्टार्ट करे थे। उन्हीं में से एक है, "Paytm Payment Bank" (PPB) है, तब से डिजिटल घोखाधड़ी के मामले भी काफी बढ़ गए हैं। इसी के चलते अभी कंपनी Paytm द्वारा गृह मंत्रालय, ट्राई और सीईआरटी-इन को सचेत करने के लिए नबरों की एक लिस्ट दी गई है। जिन नंबरों से फ्रॉड की बरदाते बढ़ रही हैं।

फोन नंबरों की लिस्ट :

Paytm पेमेंट बैंक ने जो लिस्ट जारी की है उसमें कुल 3,500 नबरों का जिक्र किया हुआ है। कंपनी ने बताया कि, इन नबरों के द्वारा कई फ्रॉड किये जा चुके हैं और लोगों के Paytm एकाउंट्स से पैसे भी कट चुके हैं। यह वो मेबर्स हैं जिनसे लोग कॉल करके ग्राहकों को बेकूफ बना कर फ्रॉड करते हैं। Paytm बैंक का दावा है कि, यदि इन नबरों के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाया जाता है तो, इन वारदातों पर लगाम लगाई जा सकती है। इसलिए ही Paytm बैंक ने इन नबरों के खिलाफ साइबर सेल में FIR भी दर्ज की है।

ट्राई को दी जानकारी :

Paytm ने ट्राई, गृह मंत्रालय और कंप्यूटर सुरक्षा संबंधी मामले देखने वाली एजेंसी CERT-IN (Indian Computer Emergency Response Team) के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। जिसमे बैंक ने बताया कि, इन नबरों द्वारा किस तरह SMS और कॉल द्वारा लोगों की पर्सनल जानकारी हासिल की जाती है साथ ही घोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया जाता है। यदि ऐसा चलता रहा तो डिजिटल पेमेंट करने वाले यूजर्स प्रभावित होंगे और उनका भरोसा डिजिटल पेमेंट से उठने लगेगा।

ऑन लाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए कुछ टिप्स :

  • यदि इंटरनेट कनेक्शन सुरक्षित होगा तो, URL जरूर चेक करें जो कि, HTTPS से शुरू होता है, लेकिन कई बार यह HTTP लिखा दिखेगा।

  • अपने कार्ड या कार्ड से जुड़ी जानकारी अंजान लोगों से साझा न करें।

  • अपना पासवर्ड और OTP जिस नंबर पर आता है वो नंबर अपने पास ही रखें।

  • अपने कार्ड को पेमेंट के लिए स्वाइप करते समय डाली गई जानकारी को अच्छे से देखिये। कई बार एक 0 से रकम में बहुत बड़ा अंतर आ सकता है।

  • बैंक से मिले डेबिट या क्रेडिट कार्ड के साथ आये पासवर्ड को तुरंत बदल दें। साथ ही इसे समय-समय पर बदलते रहें।

  • अंजान फोन या डिवाइस से गलती से भी अपना फोन कनेक्ट न करें और यदि करना भी पड़े तो ध्यान पूर्वक कनेक्ट करें।

  • पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल ध्यानपूर्वक करें।

  • कई भी पेमेंट करते समय अपना पिन और पासवर्ड सेव न करें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com