Paytm Payment Bank को RBI से मिला शेड्यूल्‍ड बैंक का दर्जा

वित्तीय संस्थानों की निगरानी करने वाले भारत के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भारत के घरेलू बैंक 'Paytm Payment Bank' को शेड्यूल्‍ड बैंक का दर्जा दिया है।
Paytm Payment Bank को RBI से मिला शेड्यूल्‍ड बैंक का दर्जा
Paytm Payment Bank को RBI से मिला शेड्यूल्‍ड बैंक का दर्जाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारत के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश के सभी बैंकों और सभी वित्तीय संस्थानों की निगरानी बड़ी बारीकी से करता है। जिस प्रकार इन संस्थानों द्वारा कुछ गलती किए जाने पर RBI इन पर कभी भी जुर्माना लगा सकता है ठीक उसी तरह जब इन संस्थानों को आर्थिक रूप से मदद करना हो या कोई बड़ा दर्जा देना हो तो वह काम भी RBI ही करता है। वहीं, अब केंद्रीय बैंक RBI ने भारत के घरेलू बैंक 'Paytm Payment Bank' को शेड्यूल्‍ड बैंक का दर्जा दिया है।'

Paytm Payment Bank को मिला शेड्यूल्‍ड बैंक का दर्जा :

दरअसल, भारत के घरेलू पेमेंट बैंक 'Paytm Payment Bank' को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा शेड्यूल्‍ड बैंक का दर्जा मिल गया है। RBI ने Paytm Payment Bank को अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल करते हुए शेड्यूल्‍ड बैंक का दर्जा दिया है। इस बारे में जानकारी खुद Paytm Payment Bank Limited ने गुरुवार को साझा की। जानकारी देते हुए बैंक ने बताया है कि, 'इसे भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल किया गया है। अनुसूचित भुगतान बैंक होने के नाते, पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब व्यापार के नए अवसर तलाश सकता है। बैंक सरकार और अन्य बड़े निगमों द्वारा जारी किए गए प्रस्तावों के लिए अनुरोध (आरएफपी), प्राथमिक नीलामी, निश्चित दर और परिवर्तनीय दर रेपो, रिवर्स रेपो और सीमांत स्थायी सुविधा में अपनी भागीदारी निभा सकता है।'

Paytm Payment Bank का बयान :

RBI द्वारा यह दर्जा हासिल करने के बाद Paytm Payment Bank ने खुशी जाहिर करते हुए एक बयान दिया। बयान में कहा गया है कि, 'हम (Paytm Payment Bank) अब सरकार द्वारा संचालित वित्तीय समावेशन योजनाओं में भागीदारी के लिए भी पात्र होंगे। RBI अधिनियम 1934 के अनुसार, RBI ऐसे बैंक जो उसके जमाकर्ताओं के हितों के लिए सही तरीके से संचालित किए जाते हैं और किसी भी हानिकारक गतिविधि में शामिल नहीं होते हैं, उनको दूसरी अनुसूची में शामिल किया जाता है।'

बैंक को मिलेगी मदद :

Paytm Payments Bank Limited के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल होने से भारत में बैंकिंग सेवा से वंचित आबादी के लिए और अधिक नवाचार करने और अधिक वित्तीय सेवाओं और उत्पादों को लाने में बैंक को मदद मिलेगी। बता दें, वर्तमान समय में Paytm Payments Bank के अंतर्गत 33.3 करोड़ Paytm वॉलेट उपयोगकर्ता जुड़े हुए हैं। जबकि, यह प्लेटफॉर्म 87,000 से ज्यादा ऑनलाइन व्यापारियों और 2.11 करोड़ इन-स्टोर व्यापारियों को भुगतान करने में सक्षम बनाता है। Paytm का कहना है कि, '15.5 करोड़ से अधिक पेटीएम यूपीआई हैंडल बनाए गए हैं और पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ भुगतान करने और प्राप्त करने के लिए उपयोग किए जाते हैं।'

क्या होता है शेड्यूल बैंक का दर्जा ?

भारत में किसी बैंक को शेड्यूल्‍ड बैंक का दर्जा मिलना वह कहलाता है, जिन्हें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अधिनियम, 1934 की दूसरी सूची में शामिल कर दिया जाता है। बता दें, रिजर्व बैंक इस सूची में केवल ऐसे बैंकों को ही शामिल करता है जो, उपर्युक्त अधिनियम की धारा 42(6) (क) के मानदंडों का पालन करते हों।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com