Paytm बना रही जनरल बीमा लाइसेंस लेने की योजना, करेगी लाइसेंस के लिए आवेदन

पेटीएम (Paytm) अपनी नई योजना के तहत जनरल बीमा लाइसेंस की सेवा की शुरुआत करने का मन बना रही है। इसके लिए कंपनी ने मंजूरी की मांग की है। इस बारे में कंपनी ने जानकारी भी दी है।
Paytm बना रही जनरल बीमा लाइसेंस लेने की योजना
Paytm बना रही जनरल बीमा लाइसेंस लेने की योजनाKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। जब से दुनियाभर में अन्य कई डिजिटल वॉलेट कंपनियों ने कदम रखा है। तब से वॉलेट सेवा प्रदाता कंपनी पेटीएम (Paytm) को लोग भूलते जा रहे है। अपनी पकड़ कमजोर न हो उसके लिए कंपनी ने बैंक की शुरुआत की इसके बाद कंपनी ने अब कुछ और भी नया करने का मन बना लिया है। इस नई शुरुआत के तहत कंपनी जनरल बीमा लाइसेंस की सेवा की शुरुआत करने का मन बना रही है। इसके लिए कंपनी ने मंजूरी की मांग की है। इस बारे में कंपनी ने जानकारी भी दी है।

Paytm का नया इरादा :

दरअसल, काफी समय से पिछड़ती जा रही वॉलेट सेवा प्रदाता कंपनी पेटीएम (Paytm) अब एक बार फिर जनरल बीमा क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाना चाहती है। जिसके लिए कंपनी एक आवेदन के माध्यम से नए जनरल बीमा लाइसेंस के लिए मंजूरी की मांग करेगी। कंपनी का उद्देश्य 74% अपफ्रंट इक्विटी हिस्सेदारी के साथ बहुसंख्यक शेयरधारिता हासिल करना है। नियामक फाइलिंग में जानकारी देते हुए Paytm ने जनरल बीमा क्षेत्र में पकड़ बनाने का दूसरी बार मन बनाया है। इस बारे में Paytm ने बताया है कि,

"कंपनी जनरल बीमा लाइसेंस के लिए अपने रोडमैप पर उत्साहित है और हम एक नए जनरल बीमा लाइसेंस के लिए आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने का इरादा रखते हैं, जिसमें हमारे पास 74 प्रतिशत बहुमत हिस्सेदारी हो। "हमारी सहयोगी कंपनी, पेटीएम इंश्योरटेक प्राइवेट लिमिटेड ने रहेजा क्यूबीई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का 100% अधिग्रहण करने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है। चूंकि शेयर बिक्री और खरीद लेनदेन उक्त समझौते के तहत पार्टियों द्वारा परिकल्पित समय अवधि के भीतर समाप्त नहीं हुआ है, समझौता स्वतः समाप्त हो गया है।"

Paytm

Paytm ने क्यों बनाया मन :

बताते चलें, भारत में Paytm का इस्तेमाल आज भी काफी बड़े स्तर पर हो रहा है।Paytm भारत में क्यूआर कोड और वॉलेट ट्रेंड में अग्रणी है। Paytm ने वित्तीय सेवाओं में भी कदम रखते हुए सफलता हासिल की क्योंकि, कंपनी के पार्टनर बेस्ड लोन देने वाले व्यवसाय ने तेजी से ग्रोथ देखने को मिली है। इस बात को मद्दे नज़र रखते हुए ही कंपनी ने भारत में प्रौद्योगिकी आधारित बीमा क्षेत्र में पकड़ बनाने का मन बनाया और इसके लिए नया आवेदन फाइल किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com