Paytm लेकर आया शेयर बायबैक प्लान
Paytm लेकर आया शेयर बायबैक प्लान Kavita Singh Rathore -RE

Paytm लेकर आया शेयर बायबैक प्लान, पहले जान लें क्या है यह प्लान ?

पिछले समय में निवेशकों को काफी नुकसान पहुंचाने के बाद अब Paytm की पैरेंट कंपनी one97 Communications Limited ने एक बड़ा फैसला किया है। इस फैसले के तहत वह शेयर वापस खरीदेगी।
Published on

Paytm Share Buyback Plan : जहां कंपनियां अपना IPO मुनाफे के लिए लाती हैं, वहीं वॉलेट सेवा देने वाली कंपनी Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (one97 Communications Limited) का IPO लॉन्च होते ही लोगों के बड़े नुकसान का कारण बन गया। इस IPO में निवेश करने वाले निवेशकों का सारा पैसा डूब ही गया। इतना ही नहीं Paytm के इस IPO को सबसे बर्बाद IPO के तौर पर तक देखा गया। इन सबके बाद अब कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत वह शेयर वापस खरीदेगी। कंपनी के इस प्लान को मंजूरी भी मिल गई है।

Paytm ने बनाया शेयर बायबैक प्लान :

जी हां, Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (one97 Communications Limited) की तरफ से 12 दिसंबर को 850 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक प्लान को मंजूरी दे दी गई है। हालांकि, इस योजना में बायबैक टैक्स और अन्य ट्रांजैक्शन कॉस्ट को शामिल नही किया गया है। कंपनी ओपन मार्केट से 810 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर और 6 महीने की अधिकतम अवधि के अंदर ये शेयर खरीदेगी। इस बारे में जानकारी तब सामने आई जब कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को इसकी सूचना दी है। इस मामले में Paytm का कहना है कि,

"मैक्सिमम बायबैक प्राइस और मैक्सिमम बायबैक साइज पर वापस खरीदे गए शेयरों का इंडिकेटिव मैक्सिमम नंबर 10,493,827 होगा। यह मार्च 2022 तक कंपनी का पेड-अप शेयर कैपिटल का लगभग 1.62% है। 850 करोड़ रुपए के फुल बायबैक और बायबैक टैक्स मिलाकर कुल रकम लगभग 1,048 करोड़ रुपए से ज्यादा हो जाएगी।"

Paytm

इस प्रीमियम पर मिलेगा इतना बायबैक :

बायबैक प्राइस मंगलवार की क्लोजिंग प्राइस से लगभग 50% के प्रीमियम पर तय किया गया है। वर्तमान समय में Paytm के शेयरों का इश्यू प्राइस 2,150 रुपए बताया गया है। 18 नवंबर 2021 को इसकी लिस्टिंग करीब 10% डिस्काउंट पर 1,950 रुपए में हुई थी। 13 दिसंबर 2022 को ये शेयर की कीमत 539.50 रुपए पर बंद हुई थी। इस प्रकार देखा जाए तो, शेयर की कीमत अभी भी इश्यू प्राइस से 70% से ज्यादा नीचे ही है।

क्या है यह शेयर बायबैक प्लान ?

बताते चलें, शेयर बायबैक प्लान एक ऐसी योजना है, जिसके तहत कंपनियां अपने ही शेयर पब्लिक से वापस खरीद लेती हैं। ज्यादातर कंपनियां शेयर बायबैक में शेयर की मौजूदा कीमत पर प्रीमियम देती हैं। कंपनियां ऐसा इसलिए करती हैं क्योंकि, कंपनी अपने शेयरधारकों के लिए वैल्यू (वैल्यू का मतलब शेयर की बढ़ती कीमत) बनाना है। बता दें, बायबैक योजना के तहत कंपनी किसी भी शेयरहोल्डर पर अपने शेयर बेचने को लेकर दबाव नहीं बना सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com