Paytm ने IPO के लिए किया नियामक संस्था में आवेदन

पिछले कुछ समय में कई बड़ी कंपनियां अपने IPO लेकर मार्केट में उतरी थीं। इसी कड़ी में Paytm भी अपना IPO लाने की तैयारी में जुट गई है। जिसके लिए उसने नियामक संस्था में आवेदन किया है।
Paytm ने IPO के लिए किया नियामक संस्था में आवेदन
Paytm ने IPO के लिए किया नियामक संस्था में आवेदनKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

Paytm IPO : जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट हो जाती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। इसी कड़ी में अब वॉलेट सेवा देने वाली कंपनी Paytm भी अपना IPO लाने की तैयारी में जुट गई है। जीस के लिए उसने नियामक संस्था में आवेदन किया है।

Paytm ने IPO के लिए किया आवेदन :

दरअसल, पिछले कुछ समय में कई बड़ी कंपनियां अपने IPO लेकर मार्केट में उत्तरी थी। इसी दौरान भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप्स वॉलेट ऐप Paytm ने भी अपना IPO लाने का ऐलान किया था। वहीं अब कंपनी ने अपने IPO के लिए नियामक संस्था में आवेदन किया है। कंपनी ने 2.2 अरब डॉलर यानी लगभग 16,640 करोड़ रुपये IPO से जुटाने का लक्ष्य रखा है। नियामक संस्था द्वारा मंजूरी मिलते ही Paytm अपना IPO लेकर मार्केट में उतरेगी। इस मंजूरी के बाद Paytm कंपनी स्टार्टअप्स के क्षेत्र में पैसा जुटाने वाली सबसे बड़ी डिजिटल कंपनी बन जाएगी। इस बारेमें जानकारी देने के लिए Paytm ने एक बयान साझा किया है। इस IPO से Paytm का लक्ष्य पहले 2000 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Paytm का बयान :

Paytm द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, 'इस IPO की राशि में कंपनी के नए शेयर जिसकी कीमत 8300 करोड़ रुपये है, भी शामिल है। Paytm के निवेशकों में वर्कशायर हेथवे, चीन के एंटे ग्रुप और जापान का सॉफ्ट बैंक शामिल है। इस IPO का इस्तेमाल भुगतान वातावरण को मजबूत करने में किया जाएगा। साथ ही नए तरह के विजनेस और अधिग्रहण में भी हाथ आजमाया जाएगा। One97ने इस साल की समाप्ति पर 31 मार्च को 1696 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया था जो कि, पिछले साल के 2842 करोड़ रुपये से कम है. इस कारण राजस्व में 14.6 करोड़ यानी 2802 करोड़ की कमी आई है।' ज्ञात हो कि, नोएडा स्थित कंपनी Paytm के पास One97 Communications का स्वामित्व भी है।

कंपनी के मालिक ने कहा :

कंपनी के मालिक विजय शेखर शर्मा ने कहा है कि, 'IPO के माध्यम से उपभोक्ताओं को नवीन और सहज डिजिटल उत्पादों और सेवाओं की पेशकश को और मजबूत किया जाएगा।' गौरतलब है कि, कंपनी ने अपने कारोबार की शुरुआत Paytm मोबाइल रिचार्ज से की थी और आज कंपनी का वॉलेट डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com