पेटीएम ने यस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और केनरा बैंक समेत कई बैंकों से बातचीत की, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ी
एक्सिस बैंक से पेटीएम ने की साझेदारी, इसके बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खाते एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे
दोनों जल्दी ही एनपीसीआई के पास करने वाले हैं यूपीआई बिजनेस मिलकर करने के लिए टीपीएपी के लिए आवेदन
राज एक्सप्रेस । अस्तित्व के संकट से जूझ रहे पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस और निजी सेक्टर के अहम एक्सिस बैंक ने एक दूसरे से हाथ मिलाया है। खबर है कि पेटीएम और एक्सिस बैंक दोनों इस सप्ताह नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के पास यूपीआई बिजनेस के लिए थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) के लिए आवेदन करने वाले हैं। वन97 कम्यूनिकेशंस और एक्सिस बैंक यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के लिए इसकी रेगुलेटिंग बॉडी एनपीसीआई से बातचीत कर रहे हैं।
इस मामले में दोनों कंपनियां जल्दी ही आवेदन करने वाली हैं। माना जा रहा है कि एनपीसीआई इस प्रक्रिया को जल्दी ही पूरा करने का प्रयास करेगा, ताकि आम लोगों को यूपीआई भुगतान के लिए पेटीएम ऐप का प्रयोग करने में कोई कठिनाई नहीं हो। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले माह वन97 कम्यूनीकेशन की सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बैंकिंग कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसकी वजह से वन97 को यूपीआई कारोबार को जारी रखने के लिए दूसरे बैंकों के साथ साझेदारी पर पूरी तरह से निर्भर होना पड़ा था।
भारतीय रिजर्व बैांक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खातों से निकासी के अलावा बाकी सभी बैंकिंग सेवाओं को 29 फरवरी के बाद प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है। आरबीआई का प्रतिबंध लागू होने तक यानी 29 फरवरी के पहले तक पेटीएम पेमेंट्स बैंक वन97 के लिए पीएसपी बैंक के तौर पर काम कर रहा है। बताया जाता है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्लेटफॉर्म पर 9 करोड़ से अधिक यूपीआई यूजर्स हैं। यूपीआई ऐप्स जैसे फोनपे, गूगलपे, क्रेड और एमेजॉन पे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर्स (टीपीएपी) हैं और यूपीआई लेन-देन के लिए पीएसपी बैंक साझेदारी करनी होती है।
जबकि, पेटीएम को ऐसा करने की जरूरत नहीं थी, पेटीएम पेमेंट्स बैंक चूंकि खुद ही एक बैंक है . इस लिए उसके लिए यूपीआई पेमेंट्स के लिए पेटीएम ऐप के माध्यम से भुगतान करना बेहद आसान रहा है। हालांकि आरबीआई की कार्रवाई के बाद से सब बदल गया है। पेटीएम ने यस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और केनरा बैंक समेत कई और बैंकों के बातचीत की, लेकिन बात बन नहीं पाई। एक्सिस बैंक ने पिछले सप्ताह पेटीएम के साथ साझेदारी करने की पेशकश की थी।
इसके तहत पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सभी नोडल अकाउंट्स एक्सिस बैंक में ट्रांसफर हो जाएंगे। पेटीएम एनपीसीआई के लिए एक्सिस बैंक के साथ मिलकर जो आवेदन करेगा, अगर उसे मंजूरी मिली तो यह भी गूगल पे, एमेजॉन पे इत्यादि की तरह टीपीएपी के तौर पर काम करने लगेगा। हालांकि इनमें सबसे बड़ा रिस्क यह होता है कि पेमेंट्स की स्पीड और पेमेंट्स फेल्योर को कम करने के लिए पीएसपी बैंकों पर निर्भर रहते हैं। फोनपे और गूगल पे ने जोखिम को सीमित रखने के लिए कम से कम तीन बैंकों के साथ साझेदारी की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।