टॉप 10 मोस्ट चूजन FMCG ब्रांड की लिस्ट में पहले स्थान पर इस साल भी रही 'Parle'

इस साल एक बार फिर Parle भारत में अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ब्रांड बन गया है। बता दें, Parle लगातार दस साल से मोस्ट चूजन ब्रांड बना हुआ है।
मोस्ट चूजन FMCG ब्रांड बना 'Parle'
मोस्ट चूजन FMCG ब्रांड बना 'Parle'Kavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

Most Choice Brand : देश में कई ऐसी फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनियां है। जिन्हें जनता काफी पसंद करती है। इन कंपनियों में बहुत सी कंपनियां शामिल है, लेकिन पिछले कई सालों से सबसे पसंदीदा FMCG ब्रांड होने का ख़िताब पारले (Parle) कंपनी अपने नाम कर रही है। वहीं, इस साल एक बार फिर Parle भारत में अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ब्रांड बन गया है। बता दें, Parle लगातार दस साल से मोस्ट चूजन ब्रांड बना हुआ है।

मोस्ट चूजन ब्रांड बना यह ब्रांड :

बताते चलें, देश में कई फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) ब्रांड मौजूद है, लेकिन इन सब से पिछले 10 सालों से मोस्ट चूजन ब्रांड के तौर पर पारले (Parle) का ही नाम जाना जा रहा है। वहीं, एक बार फिर जब 2021 के भारत के मोस्ट चूजन ब्रांड की लिस्ट सामने आई तो उसमें पहला स्थान इस बार फिर Parle नंबर वन पर रहा। इस बारे में जानकारी कांतार इंडिया की एनुअल ब्रांड फुटप्रिंट 2022 रिपोर्ट के माध्यम से सामने आई है। टॉप दस मोस्ट चूजन FMCG ब्रांड के नाम में इन कंपनियों के नाम शामिल है -

  • पहले स्थान पर Parle

  • दूसरे स्थान पर Amul

  • तीसरे स्थान पर Britannia

  • चौथे स्थान पर Clinic Plus

  • पचवें स्थान पर Tata

  • छठे स्थान पर घड़ी (Ghadi)

  • सातवें स्थान पर Nandini

  • आठवें स्थान पर Colgate

  • नौवें स्थान पर Evin

  • दसवें स्थान पर Lifebuoy

Parle को मिला इतना CRP स्कोर :

जानकारी के लिए बता दें, इन FMCG ब्रांडों की रैंकिंग कंज्यूमर रीच पॉइंट्स (CRPs) के आधार पर की गई है। इन ब्रांडस को जिस हिसाब से कंज्यूमर ने ख़रीदा है उस हिसाब से इनको पॉइंट्स दिए गए है। एक साल में प्रोडक्ट की खरीदारी की फ्रीक्वेंसी के आधार पर इन कंपनियों की रैंकिंग तय की गई है। इस मामले में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, Parle को 6,531 मिलियन का CRP स्कोर मिला है और इस प्रकार यह 10वें साल टॉप स्थान पर रही है। पिछले साल की तुलना में देखा जाए तो Parle ब्रांड ने रैंकिंग में CRP में 14% की बढ़त दर्ज की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com