Stock market
Stock marketSocial Media

शेयर मार्केट में हाहाकारः सेंसेक्स ने 724.54 अंकों का लगाया गोता, निफ्टी 145 अंक नीचे 17443 पर खुला

अमेरिकी बाजारों में गिरावट की आंधी का असर घरेलू बाजार के शुरुआती कारोबार पर दिखाई दिया। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 724.54 अंक टूटकर 59,081.74 के स्तर पर आ गया।
Published on

राज एक्सप्रेस। अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट की आंधी का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी शुरुआती कारोबार से दिखाई दिया। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 724.54 अंक टूटकर 59,081.74 के स्तर पर आ गया। जबकि, निफ्टी 195 अंकों की गिरावट के साथ 17,394.30 पर जा पहुंचा। शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत बेहद कमजोर रही। सेंसेक्स 546 अंकों का गोता लगाकर 59259 पर खुला, जबकि, निफ्टी 145 अंक लुढ़क कर 17443 के स्तर पर खुला। 

टॉप लूजर स्टाॅक

अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर करीब 87 रुपये की गिरावट के साथ 1,866.40 रुपये के स्तर पर खुला। एचडीएफसी का शेयर करीब 74 रुपये की गिरावट के साथ 2,593.20 रुपये के स्तर पर खुला। एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 41 रुपये की गिरावट के साथ 1,589.60 रुपये के स्तर पर खुला। लार्सन एंड टुब्रो का शेयर करीब 48 रुपये की गिरावट के साथ 2,145.40 रुपये के स्तर पर खुला।

टॉप गेनर स्टाॅक

टाटा मोटर्स का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 436.00 रुपये के स्तर पर खुला। भारती एयरटेल का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 775.25 रुपये के स्तर पर खुला। ब्रिटानिया का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 4,299.75 रुपये के स्तर पर खुला।

अडाणी समूह के शेयरों पर भारी दबाव

पिछले कई दिनों से रिकवरी मोड में चल रहे अडाणी समूह के शेयर शुक्रवार को एक बार फिर भारी दबाव में दिखाई दिए। शुरुआती कारोबार में ही अडाणी ग्रीन और अडाणी ट्रांसमिशन को छोड़कर समूह के लगभग सभी शेयर लाल निशान पर ट्रेडिंग कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि अडाणी समूह के स्टॉक्स में अडाणी पोर्ट्स, अडाणी विल्मर, एसीसी, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी टोटल गैस, अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पावर, अंबुजा सीमेंट्स और एनडीटीवी शामिल हैं।

सेक्टोरल इंडेक्स में भी निराशा का दौर

अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी शेयर लाल निशान पर चल रहे हैं। चौतरफा गिरावट के बीच बैंक निफ्टी 685 अंकों की गिरावट के साथ 1.64 फीसदी गिर गया है। निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी भी लाल निशान पर हैं। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 1.69 फीसदी, निफ्टी आईटी में 1.14 फीसदी की गिरावट देखी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com