Dak Ghar
Dak GharRaj Express

ऑनलाइन खुलवाएं एमआईएस, एससीएसएस व एमएससीसी खाता, यह है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

मासिक आय योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र ऐसी योजनाएं हैं, जिनमें आप छोटी-छोटी बचतें करके आसानी से बड़ी रकम एकत्र कर सकते हैं।
Published on

हाईलाइट्स

  • एमआईएस, एससीएसएस और एमएससीसी जैसी योजनाओं से आप छोटी-छोटी बजतों के माध्यम से बड़ी रकम जुटा सकते हैं।

  • इन बचत योजनाओं से जुड़े खाते ग्राहक अब डाक घर में ऑनलाइन माध्यम से भी खुलवा सकते हैं, यह बेहद आसान और सुविधाजनक है।

  • इन सभी खातों को खोलने की प्रक्रिया लगभग एक जैसी ही है, किसी भी डाक घर की शाखा में आप कुछ स्टेप्स फालो करके आसानी से खाते खोल सकते हैं।

राज एक्सप्रेस। केंद्र सरकार ने हाल ही में दिसंबर तिमाही के लिए मासिक आय योजना (एमआईएस), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) और महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (एमएसएससी) जैसी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों की सूची जारी कर दी है। ये ऐसी योजनाएं हैं, जिनमें आप छोटी-छोटी बचतें करके आसानी से बड़ी रकम एकत्र कर सकते हैं। ये खाते आपको जरूर खुलवाने चाहिए। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि एमआईएस, एससीएसएस और एमएससीसी खाते ऑनलाइन कैसे खोले जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि देश के नागरिकों, खासकर कम आयवर्ग के लोगों को नियमित बचत को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए सरकार छोटी बचत योजना चला रही है।

छोटी बचत योजनाएं खोलती हैं बड़ी संभावनाओं के द्वार

हाल ही में सरकार ने दिसंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाएं जैसे मंथली इनकम स्कीम (एमआईएस) अकाउंट, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (एससीएसएस) अकाउंट और महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (एमएसएससी) अकाउंट को इस तरह डिजाइन किया गया है, ताकि सामान्य लोगों को बचत के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके। इन अकाउंट्स को आप ऑनलाइन भी खुलवा सकते हैं। डाक विभाग ने एक सर्कुलर जारी करके ऑनलाइन खाते खोलने की विधि विस्तार से बताई है। यदि आप अकाउन्ट ऑनलाइन खुलवाना चाहते हैं तो डाक विभाग की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा पर जाकर इन योजनाओं के लिए अकाउंट खुलवा सकते हैं।

यह है ऑनलाइन खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया

आप चाहे मंथली इनकम स्कीम (एमआईएस) अकाउंट खोलना चाहते हों, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (एससीएसएस) अकाउंट खोलना चाहते हैं या फिर महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (एमएसएससी) अकाउंट खोलना चाहते हैं, सभी योजनाओं में खाते खोलने की प्रक्रिया एक ही है। आप स्टेप बाय स्टेप फार्म भरते जाइए और आपका अकाउन्ट ऑनलाइन खुल जाएगा।

  1. सबसे पहले आपको डाक विभाग की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाइए। इसके बाद आपको ‘जनरल सर्विस’ टैब कर क्लिक कीजिए।

  2. इसके बाद आपको ‘सर्विस रिक्वेस्ट’ टैब कर क्लिक कीजिए। इसके बाद आप 'नए अनुरोध' चुनें और 'ओके' पर क्लिक कीजिए।

  3. फिर उस ऑप्शन पर क्लिक कीजिए, जिसका खाता आप खोलना चाहते हैं। जैसे 'एमआईएस खाता, एमएसएससी खाता या फिर एससीएसएस खाता।

  4. फिर जमा राशि दर्ज कीजिए (राशि योजना के नियमों के अनुसार निर्धारित होनी चाहिए)। इसके बाद डेबिट खाता (लिंक किया गया पीओ बचत खाता) चुनें।

  5. फिर यदि जरूरी हो तो 'लेन-देन टिप्पणियां' दर्ज करें। इसके बाद नियम और शर्तों से सहमत होने के लिए चेक बॉक्स का चयन कीजिए।

  6. इसके बाद 'ऑनलाइन सबमिट करें' विकल्प पर क्लिक कीजिए। यदि अतिरिक्त विवरण की जरूरत है तो 'टिप्पणी' दर्ज कीजिए। फिर ‘ट्रांजैक्शन पासवर्ड’ सेट कीजिए।

  7. आखिर में 'सबमिट' पर क्लिक कीजिए और अगर आपने सब कुछ ठीक-ठीक भरा है, तो आपका खाता खुल जाएगा। इसके बाद आप जमा की गई राशि की रसीद को डाउनलोड कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com