आधार कार्ड बनवाने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था शुरू

आधार कार्ड बनवाने के लिए लगने वाली लंबी-लंबी लाइनों से जनता को बचाने और सहूलियत प्रदान करने के मकसद से UIDAI ने अपने पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान की।
Online Registration for Adhar Card
Online Registration for Adhar Card Kavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • आधार कार्ड बनवाने हेतु होगा ऑनलाइन पंजीकरण

  • UIDAI द्वारा पिछले महीने से सुविधा उपलब्ध करवा दी गईं

  • पर्ची लेकर पहुंचने वालो को नहीं लगना पड़ रहा लाइन में

  • जानकारी के अभाव में लोग लग रहे अभी भी लाइन में

राज एक्सप्रेस। आज के समय में किसी भी व्यक्ति के लिए पहचान पत्र होना जरूरी हो चुका है और जहां पहचान पत्र की बात होती है वह सबसे पहले आधार कार्ड पूछा जाता है। अभी तक आपने देखे होगा आधार कार्ड बनवाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता था, यहां-वहां ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब से ऐसा नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि अब UIDAI ने आधार कार्ड बनवाने के लिए होने वाले पंजीकरण को ऑनलाइन करने की सुविधा उपलब्ध करवा दी है। जानकारी के लिए बता दे, अभी तक सिर्फ पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण होता था।

पुराना तरीका :

आपको याद दिलाते चलें कि, अभी तक आपको आधार कार्ड बनाने के लिए एक फॉर्म भर के पहले पंजीकरण की पर्ची कटवानी होती थी, जिसके लिए लंबी सी लाइन लगानी पड़ती थी, उसके बाद पर्ची हासिल करके पंजीकृत केंद्र पर जा कर आधार कार्ड बनता था, लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा, आप घर से ही ऑनलाइन पर्ची कटवा सकते हो और जाकर सीधे आधार कार्ड बनवा सकते हो, क्योंकि अब पंजीकृतों केंद्रों पर ऑनलाइन पंजीकरण की गई पर्ची लेकर पहुंचनें वालो को भी प्राथमिकता दी जा रही है।

जानकारी का अभाव :

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन नम्बर पंजीकरण करने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। हालांकि UIDAI द्वारा यह सुविधा पिछले महीने से ही उपलब्ध करवा दी गई थी, लेकिन सही जानकारी न प्राप्त कर पाने के कारण लोग केंद्रों पर अभी भी लाइन लगा कर खड़े नजर आये। वहीं जिन्होंने सही जानकारी प्राप्त कर UIDAI द्वारा मिल रही सुविधा का लाभ उठाया और ऑनलाइन पंजीकरण की पर्ची लेकर पहुंचे, उन्हें लाइन में नहीं लगना पड़ा।

अधीक्षक से प्राप्त जानकारी :

पश्चिमी डाक मंडल के अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह बात सामने आई है कि, लोग अभी भी लाइन में इसलिए लगे नजर आये क्योंकि, वहां गाइड लाइन्स जारी नहीं की गई थी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि, जैसे ही स्लाट क्रिएट हो जाएगा वैसे ही ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वालों के लिए अलग समय सीमा निर्धारित की जाएगी।

करना होगा क्या :

अधार कार्ड बनवाने के लिए यदि आप ऑनलाइन पर्ची लेना चाहते हैं तो, आपको UIDAI के पोर्टल को ओपन कर उसमे अपना पूरा डाटा भर कर सबमिट करना होगा। ऐसा करते ही आपको पर्ची प्राप्त हो जाएगी। इसके बाद आप केंद्र पर यह पर्ची, आईडी प्रूफ एवं जन्म प्रमाण पत्र का प्रूफ लेकर आधार कार्ड बनवाने चले जाये और बिना लाइन में लगे अपना आधार कार्ड बनवा लें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com