यूपीआई के इस्तेमाल पर कई देशों ने दिखाई दिलचस्पी
एनपीसीआई ने अमेरिकी बैंक के साथ शुरू की बातचीत
जल्द अमेरिका में भी इस्तेमाल होते दिख सकता है UPI
राज एक्सप्रेस। यूपीआई भुगतान प्रणाली देश के बाहर तेजी से पैर पसार रही है। फ्रांस, श्रीलंका और मारीशस के बाद अब अमेरिका में भी जल्दी ही ऑनलाइन पेमेंट के लिए यूपीआई पेमेंट की शुरुआत के लिए बातचीत की जा रही है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) इस संबंध में अमेरिकी बैकों के साथ रियल टाइम पेमेंट के लिए बातचीत कर रहा है। उम्मीद है कि अमेरिका में जल्दी ही यूपीआई के माध्यम से भुगतान किया जाना संभव होगा।
एनपीसीआई दोनों देशों के बीच रियल टाइम पेमेंट को लेकर चर्चा कर रहा है। इस चर्चा का उद्देश्य देश के बाहर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध कराना है। एनपीसीआई पायलट परीक्षण के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सिस्टम में भारतीय बैंक के साथ विदेशी बैंकों को भी सहयोग दे रहा है। इसके लिए दोनों देशों के बैंकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
एनपीसीआई फेडनाउ और यूपीआई को लिंक करने के लिए यूएस बैंक से बातचीत कर रहा है। बताया जाता है कि अब तक की बातचीत सही दिशा में है। जुलाई 2023 में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने फेडनाऊ को लॉन्च किया था। फेडनाऊ के जरिये रियल टाइम पेमेंट किया जा सकता है। इसे ऐसे समझें कि जिस तरह भारत में यूपीआई के जरिये रियल टाइम पेमेंट किया जाता है। ठीक उसी प्रकार अमेरिका में फेडनाऊ के माध्यम से रियल-टाइम भुगतान किया जाता है।
सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भारत और मॉरीशस के बीच रुपे क्रेडिट कार्ड और यूपीआई कनेक्टिविटी की घोषणा की थी। इसके साथ ही भारत और श्रीलंका के बीच भी यूपीआई कनेक्टिविटी की शुरुआत की जा चुकी है। इसके पहले फ्रांस में एफिल टावर से यूपीआई पेमेंट्स की शुरुआत हो चुकी है। विदेश में यूपीआई पेमेंट्स सिस्टम की शुरुआत होने से वहां के स्थानीय लोगों को तो आसानी होगी ही। साथ ही आयात-निर्यात से जुड़े लोग भी रुपए में लेनदेन कर सकेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।