Rohit Kumar Singh
Rohit Kumar Singh Raj Express

देश में जनवरी 2024 तक 40 रुपये प्रति किलो के नीचे आ जाएंगे प्याज के दामः रोहित कुमार सिंह

जनवरी उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में सचिव रोहित कुमार सिंह ने उम्मीद उम्मीद जताई है कि अगले साल जनवरी में प्याज की कीमत 40 रुपये प्रति किलो से नीचे आ जाएगी।
Published on

हाईलाइट्स

  • केंद्र सरकार ने मार्च 2024 तक के लिए प्याज के निर्यात पर लगाई रोक।

  • निर्यात को प्रतिबंधित करने से किसानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

  • 1 अप्रैल से 4 अगस्त के बीच 9.75 लाख टन प्याज का निर्यात किया गया।

राज एक्सप्रेस। जनवरी उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में सचिव रोहित कुमार सिंह ने उम्मीद उम्मीद जताई है कि अगले साल के पहले महीने में प्याज की कीमत 40 रुपये प्रति किलो से नीचे आ जाएगी। बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत 80 रुपये प्रति किलोग्राम को पार करने के बाद अगले साल मार्च 2024 तक के लिए प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है। रोहित कुमार सिंह ने कहा हाल के दिनों में किए गए प्रयासों का असर अगले माह से दिखने लगेगा।

प्याज की कीमतें 40 रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे कब आएंगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत बहुत जल्द कीमतों में कमी आ जाएगी। उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो की सीमा तक किसी भी स्थिति में नहीं पहुंचेंगी। उन्होंने कहा निर्यात को प्रतिबंधित करने से किसानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने ट्रेडर्स का एक छोटा सा समूह है, जो भारत और बांग्लादेश के बाजारों में कीमतों के बीच बड़े अंतर का फायदा उठाने का प्रयास कर रहा है। उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति बास्केट में प्याज की महंगाई दोहरे अंक में रही है, जो अक्टूबर में चार साल के उच्चतम स्तर 42.1 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

इस साल एक अप्रैल से चार अगस्त के बीच देश से 9.75 लाख टन प्याज का निर्यात किया गया है। मूल्य के लिहाज से टॉप तीन आयातक देश बांग्लादेश, मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात हैं। चालू खरीफ सीजन में प्याज के उत्पादन में कमी आने की वजह से प्याज की कीमतें बढ़ने लगी हैं। निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से पहले केंद्र ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए अक्टूबर में रिटेल बाजारों में 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बफर प्याज स्टॉक की सेल का फैसला किया था।

उल्लेखनीय है कि प्याज की कीमत पर काबू पाने के लिए सरकार ने निर्यात प्रतिबंधित करने के पहले भी कई कदम उठाए हैं। सरकार ने इस साल 28 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्याज के निर्यात पर 800 अमेरिकी डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) निर्धारित किया है। । इसके पहले अगस्त में भारत ने प्याज पर 31 दिसंबर तक 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगा दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com