महानदी बेसिन ब्लॉक में ONGC ने खोजे 2 नेचुरल गैस ब्लाक, शेयरों पर आज कितना दिखेगा असर?
हाईलाइट्स
ONGC ने बंगाल की खाड़ी में दो अहम नेचुरल गैस की खोज की
पहले इस इलाके को सुरक्षा कारणों से ‘नो-गो’ एरिया घोषित किया गया था।
इस खोज देश की ऊर्जा सुरक्षा के नजरिए से बेहद अहम माना जा रहा है।
राज एक्सप्रेस । सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने बंगाल की खाड़ी में महानदी बेसिन के गहरे पानी वाले ब्लॉक में लगातार नेचुरल गैस की खोज की है। कंपनी ने ब्लॉक एमएन-डीडब्ल्यूएचपी-2018/1 में खोज की, जिसे उसने 2019 में मुक्त क्षेत्र लाइसेंसिंग पॉलिसी के तहत ऑक्शन के तीसरे राउंड में हासिल किया था। उल्लेखनीय है कि यह खोज उस क्षेत्र में की गई हैं, जिसे पहले सुरक्षा कारणों की वजह से ‘नो-गो’ एरिया माना गया था। माना जा रहा है कि इस खबर का आज सोमवार को कंपनी के शेयरों असर दिख सकता है।
सूत्रों ने बताया कि पहली खोज जिसका नाम उक्तल है, 714 मीटर पानी की गहराई में की गई। शुरुआती टेस्टिंग के दौरान इससे हर दिन तीन लाख घनमीटर से अधिक गैस निकली। दूसरी खोज 1110 मीटर गहरे पानी में की गई है। ओएनजीसी ने इसकी जानकारी अपस्ट्रीम रेगुलेटर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हाइड्रोकार्बन (डीजीएच) को दे दी है। अब वह पूल साइज और कमर्शियल व्यवहार्यता का आकलन कर रही है।
तेल और गैस की खोज और उत्पादन के लिए करीब एक लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर सरकारी प्रतिबंध हटाने के बाद ओएनजीसी तेजी से खोज कर पाई। ‘नो-गो’ एरिया का अर्थ उस जगह से है जो मिसाइल टेस्टिंग या उपग्रह प्रक्षेपण मार्ग पर आते हैं। बता दें कि 2022 में 98 फीसदी से अधिक ऐसे क्षेत्रों पर प्रतिबंध हटा दिए गए थे। इससे ऊर्जा कंपनियों को तेल और गैस खोज अभियानों के जहाजों और ‘ड्रिलिंग करने वाले जहाज’ भेजने की अनुमति मिल गई।
देश की गैस आवश्यकता की आधी आयात के माध्यम से पूरी की जाती है ऐसे में नई खोज देश की ऊर्जा सुरक्षा के नजरिए से बेहद अहम माना जा रहा है। भारत ने 2030 तक अपने ऊर्जा इस्तेमाल में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 15 फीसदी करने का लक्ष्य रखा है। जबकि, यह अभी 6.3 फीसदी है।
घरेलू उत्पादन में बढ़ोतरी से भारत इस लक्ष्य को पाने में मदद मिलेगी। बीते शुक्रवार को ओएनजीसी के शेयरों में 5.74 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली थी। यह स्टॉक 224 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले छह माह में कंपनी के शेयर 34 फीसदी तक चढ़ चुके हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 51 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले तीन सालों में इसने अपने निवेशकों को 140 फीसदी का मुनाफा कराया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।