हैदराबाद में OnePlus ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपीरियंस स्टोर

OnePlus ने भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ाने के मकसद से भारत के हैदराबाद में अपना एक्सपीरियंस स्टोर लांच किया है। बता दें, यह कंपनी का यह स्टोर दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपीरियंस स्टोर है।
Oneplus Launched World Largest Experience Store in Hyderabad
Oneplus Launched World Largest Experience Store in HyderabadSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

हैदराबाद। भारत में कोरोना का कहर थमा नहीं है, लेकिन अब लगभग सभी कंपनियों ने पटरी पर आना शुरू कर दिया है। इन्ही कंपनियों में कई बड़ी कम्पनियां भी शामिल हैं। वहीं, अब चीन की महंगे स्मार्टफोन वाली कंपनी OnePlus ने भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ाने के मकसद से भारत के हैदराबाद में अपना एक्सपीरियंस स्टोर लांच किया है। बता दें, यह कंपनी का यह स्टोर दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपीरियंस स्टोर है।

OnePlus का स्टोर :

दरअसल, स्मार्टफोन निर्मित करने वाली दिग्गज कंपनी OnePlus ने भारत में दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपीरियंस स्टोर लांच किया गया है। कंपनी ने इस बारे में जानकारी एक एक प्रेस रिलीज जारी कर दी। बता दें, कंपनी का एक्सपीरियंस स्टोर की बिल्डिंग 16,000 स्क्वायर फिट में निर्मित की गई है। कंपनी ने इस स्टोर को 'OnePlus Nizam Palace' (वनप्लस निजाम प्लेस) नाम दिया है। जो कि हैदराबाद के हिमायत नगर में निर्मित किया गया है। OnePlus ने इस स्टोर का नाम हैदराबाद की सांस्कृतिक धरोहर से मिलता हुआ रखा है।

पहला R&D सेंटर :

OnePlus कंपनी ने हाल ही में अपना पहला रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर (R&D) स्थापित किया था। वहीं, बाद अब कंपनी ने दुनिया का पहला सबसे बड़ा एक्सपीरियंस स्टोर हैदराबाद में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी लांचिंग के समय बताया कि, कंपनी भारत में अपना ऑफलाइन कारोबार बढ़ाना चाहती है और उसके लिए ही कंपनी ने लगभग 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना तैयार कर रही है। बता दें, कोरोना पेन्डामिक को देखते हुए इस सेंटर के लांचिंग का कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया गया था।

OnePlus ने बताया :

OnePlus ने बताया कि, 'कंपनी का लेटेस्ट लॉन्च स्मार्टफोन OnePlus 8T 5G को आज 5 नवंबर से वनप्लस निजाम प्लेस से खरीदा जा सकता है। हमारे स्टोर में सरकार के प्रोटोकॉल्स जैसे – सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन, हाइजीन, टेंप्रेचर चैक का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।'

OnePlus के स्टोर :

बताते चलें, इससे पहले साल 2018 में OnePlus कंपनी ने भारत के मुंबई में अपना पहला ऑफलाइन स्टोर खोला था। जबकि, साल 2017 में कंपनी ने अपना पहला एक्सपीरियंस स्टोर बैंगलूरु में खोला था। OnePlus के कुल देशभर में पाटनर्स स्टोर की संख्या कुल 5,000 हैं। वहीं, अब कंपनी अपने ऑफलाइन स्टोर की संख्या को बढ़ाने की योजना तैयार कर रही है। इस योजना के तहत कंपनी भारत में 100 करोड़ रुपये इनवेस्ट करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com