ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज काफी देखा जा रहा है। अब तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण सिर्फ कार निर्माता कंपनी ही करती आरही थीं। इसके अलावा हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इलेक्ट्रिक वाहन के लगातार बढ़ रहे क्रेज को देखते हुए हाल ही में अमेरिका की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी 'Apple' और स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स निर्माता कंपनी भी ऑटोमोबाइल सेक्टर की 'Xiaomi'(Mi) ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में उतरने का ऐलान कर चुकी है। वहीं, अब एक और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भी इसी तैयारी में जुटी है।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में उतरेगी OnePlus :
दरअसल, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) अब ऑटो सेक्टर में उतरने का मन बना रही है। जिसके लिए कंपनी ने भारत में ऑटोमोटिव श्रेणी में ट्रेडमार्क दायर किया है। कंपनी के भारत में ऑटोमोटिव श्रेणी में ट्रेडमार्क दायर करने का सीधा मतलबा ये है कि, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अब वाहन भी तैयार करेगी। हालांकि, इस बारे में जानकारी साल 2019 में भी सामने आई थी, जब कंपनी ने Warp Car नामक इलेक्ट्रिक सुपरकार का टीजर जारी किया था। कंपनी ने इस टीजर को 1 अप्रैल को शेयर किया था, लेकिन तब इस खबर को मजाक में टाल दिया गया था, जो अब सही साबित हुई है। बता दें, चीनी ब्रांड Realme और OnePlus दोनों की मूल कंपनी BBK है।
OnePlus ने बताया :
बताते चलें, OnePlus द्वारा तैयार की गई इलेक्ट्रिक कार को OnePlus स्मार्टफोन पर इस्तेमाल होने वाले स्वाइप जेस्चर का इस्तेमाल करके इलेक्ट्रिक कार को चलाया जा सकता है। इस बारे में कंपनी ने एक बयान साझा किया है। जिसमें कंपनी ने कहा है कि, 'OnePlus ऑटोमोटिव दुनिया में गोता लगाने की तलाश में है और इस क्षेत्र में वह लंबे समय से रिसर्च कर रही है। OnePlus स्मार्टफोन पर इस्तेमाल होने वाले स्वाइप जेस्चर का इस्तेमाल करके इलेक्ट्रिक कार को चलाया जा सकता है। यह जेस्चर काफी सरल हैं, इसमें बाएं मुड़ने के लिए बाएं स्वाइप करें, दाएं मुड़ने के लिए दाएं स्वाइप करें, आगे बढ़ने के लिए ऊपर स्वाइप करें, और रिवर्स करने के लिए नीचे स्वाइप करें। कंपनी ने द्वारा पहले पेश की जा चुकी Warp Car को 6T-K टेक्नोलॉजी के साथ इंटीग्रेटिड किया गया है, जिसका अर्थ यह हो सकता है, कि कोई भी व्यक्ति OnePlus 6T फोन का उपयोग करके वाहन को संचालित और नियंत्रित कर सकता है।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।