राज एक्सप्रेस। आज पूरी दुनिया में चाइना के स्मार्टफोन नाम से ही बिकते हैं। क्योंकि वो सस्ते और अच्छे माने जाते हैं। साथ ही कंपनियां हर दिन एक से एक नए स्मार्टफोन लांच भी करती जा रही है। वहीं, इसी कड़ी में चाइना की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने भी आज यानी मंगलवार को अपनी नई OnePlus 9 की सीरीज के स्मार्टफोन्स और स्मार्टवॉच को लांच कर दिया है। OnePlus 9 सीरीज की लांचिंग से पहले इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी सामने आई थी। वहीं, अब नजर डालें इसके फrचर्स पर।
9 सीरीज में शामिल है यह स्मार्टफोन :
चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी OnePlus अपनी 9 सीरीज को भारत में 7 बजकर 30 मिनट पर लांच किया। इस लांचिंग के साथ ही कई OnePlus लवर्स का इंतज़ार भी ख़त्म हो गया। कंपनी ने अपनी 9 सीरीज के तहत OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R को लांच किया है। कंपनी ने OnePlus की 9 सीरीज के लांचिंग मौके पर OnePlus की स्मार्टवॉच को भी लांच किया है। बता दें कंपनी की यह पहली स्मार्टवॉच है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल YouTube और Twitter हैंडल से इसे लाइव-स्ट्रिंग के जरिए लांच किया।
OnePlus 9 सीरीज का ऑपरेटिंग सिस्टम :
OnePlus 9 की सीरीज के स्मार्टफोन्स के OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) की बात करें तो, OnePlus 9 का OS इसकी लांचिंग से पहले ही चर्चा का विषय बना रहा है। कंपनी ने OnePlus 9 की सीरीज के सभी डिवाइसेज को दो एंड्रॉयड स्किन्स के साथ लांच किया है। कंपनी ने चीन में इन डिवाइसेज में Oppo (ओप्पो) का कस्टम कलर OS लगाया है। जबकि बाकी मार्केट्स में इस फोन में ऑक्सीजन OS दिया गया है। जबकि, अब तक चीनी कंपनी अपने डिवाइस हाइड्रोजन OS के साथ लांच करती आई है।
OnePlus 9 के फीचर्स :
OnePlus 9 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस रखा गया है।
इसमें 8GB RAM के साथ 128GB Memory और 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज हैं।
दोनों डिवाइस एंड्रॉयड-11 पर रन करेंगे और 65W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। इन स्मार्टफोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है।
इन फोन में 6.55 इंच का फुल HD + AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
OnePlus 9 को आर्कटिक स्काई, एस्ट्रल ब्लैक और विंटर मिस्ट कलर ऑप्शन्स में लांच किया गया है।
OnePlus 9 में 48MP कैमरा, 50MP कैमरा और 2MP सेंसर दिया गया है।
OnePlus 9 की कीमत :
OnePlus 9 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है।
OnePlus 9 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है।
OnePlus 9 Pro के फीचर्स :
OnePlus 9 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस रखा गया है।
इस फोन में 6.7 इंच का फ्लूइड AMOLED QHD + डिस्प्ले है।
Pro वेरिएंट में पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है।
OnePlus Pro एक अतिरिक्त 8MP सेंसर दिया गया है।
फोन के फ्रंट पर दो डिवाइस 16MP स्नैपर को स्पोर्ट दिया गया है।
OnePlus Pro को भी तीन रंगों एस्ट्रल ब्लैक, मॉर्निंग मिस्ट और पाइन ग्रीन में लांच किया गया है।
OnePlus 9 Pro की कीमत :
OnePlus 9 Pro के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये रखी गई है।
OnePlus 9 Pro के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये होगी.रुपये रखी गई है।
OnePlus 9R के फीचर :
OnePlus 9R कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, इसलिए यह फोन वनप्लस 9 सीरीज का सबसे सस्ता फोन होगा।
इस फोन में 6.5-इंच 1080p 90Hz रिफ्रेश डिस्प्ले की सुविधा है।
OnePlus 9R में स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर दिया गया है।
9R वेरिएंट में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी + स्क्रीन दी गई है।
इसमें गेमिंग ट्रिगर भी दिया गया है।
OnePlus 9R कैमरा में f/1.7 लेंस और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है।
OnePlus 9R की कीमत :
OnePlus 9R के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है।
OnePlus 9R के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये रखी गई है।
OnePlus वॉच के फीचर्स :
OnePlus के CEO Pete Lau ने वनप्लस वॉच के फिचर्स बताते हुए जानकारी दी कि,
यह वॉच 110 वर्कआउट मोड, पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग के साथ लांच की गई है।
यह वॉच RTOS-बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगी।
इसमें 4GB का स्टोरेज ऑनबोर्ड दिया गया है।
यह केवल 20 मिनट में सात दिन की बैटरी लाइफ देगी।
OnePlus टीवी के लिए यह वॉच रिमोट की तरह काम करेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।