चीन के इस कदम से किसी को नहीं हुई हैरानी
वह विदेशी ऐप्स व वेबसाइटों पर करता है कार्रवाई
चीन ने कहा इनके माध्यम से तोड़े जा रहे हैं नियम
राज एक्सप्रेस। चीन सरकार के निर्देश पर एप्पल ने व्हाट्सएप और थ्रेड्स को अपने ऐप स्टोर से हटा दिया है। अब एप्पल ने दो और लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स सिग्नल और टेलीग्राम को भी अपने ऐप स्टोर से हटा दिया है। एप्पस ने बताया कि हम उन देशों में कानूनों का पालन करने के लिए बाध्य हैं, जहां हम काम करते हैं। हम उन कानूनों का पूरी तरह से पालन करते हैं, भले ही हम उन कानूनों से पूरी तरह से असहमत हों।
एप्पल ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं की वजह से चीन सरकार के साइबर स्पेस प्रशासन ने ऐप स्टोर से इन ऐप को हटाने का आदेश दिया था। कंपनी ने स्पष्ट किया कि ये सभी ऐप्स अन्य सभी स्टोरफ्रंट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे जहां इन्हें काम करने की अनुमति है। चीन की इस कार्रवाई का कोई गंभीर मतलब नहीं है। चीन सरकार का विदेशी ऐप्स और वेबसाइटों को ब्लॉक करने का एक लंबा इतिहास रहा है। चीन ने कहा कि इन ऐप्स के माध्यम से उसके इंटरनेट नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था।
बता दें कि ये नियम डेटा प्राइवेसी, कॉन्टेंट कंट्रोल और सेंसरशिप पर फोकस करते हैं। हालांकि, अमेरिकी कंपनी ने इस दावे का खंडन किया है। एप्पल ने कहा कि वह नियमों के उल्लंघन के किसी मामले में जिम्मेदार नहीं है। चीन सरकार के निर्णय का पालन करते हुए हम अपने इन ऐप्स को हटा लेने को बाध्य हैं। चीन सरकार ने सिग्नल और टेलीग्राम को भी प्रतिबंधित ऐप्स की सूची में डाल दिया है। चीन की इस प्रतिब्धि ऐप्स की सूची में फेसबुक और इंस्टाग्राम, यूट्यूब और विकिपीडिया जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पहले से शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।