कारोबारी बने ओलंपिक गोल्ड मैडलिस्ट नीरज चोपड़ा, 4 साल पुराने ओटीटी स्टार्ट-अप स्टेज में किया निवेश
हाईलाइट्स
यह ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म 4 साल पहले 2019 में लॉन्च किया गया था।
स्टेज के 60 लाख से अधिक इंस्टॉलेशन हुए, 5.5 लाख से अधिक पेड सब्सक्राइबर्स हैं।
स्टेज स्थानीय बोली-भाषा में मूवीज, कविताएं और मोटिवेशनल कंटेंट मुहैया कराता है।
राज एक्सप्रेस। ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा अब अर्थिक मोर्चे पर फतह हासिल करने निकल पड़े हैं। नीरज चोपड़ा ने स्टेज नाम के एक रीजनल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में निवेश किया हैं। यह ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म 4 साल पहले 2019 में लॉन्च किया गया था। स्टेज के एक बयान के अनुसार इसके 60 लाख से अधिक इंस्टॉलेशन हो चुके हैं, जबकि 5.5 लाख से अधिक पेड सब्सक्राइबर्स हैं।
पैतृक गांव में किया निवेश का ऐलान
यह ओटीटी ऐप स्थानीय बोली और भाषा में मूवीज से लेकर कविताओं और मोटिवेशनल कंटेंट मुहैया कराता है। इसमें निवेश के जरिए नीरज चोपड़ा ने स्टार्टअप की दुनिया में मजबूती के साथ कदम रखा है। ओटीटी ऐप स्टेज में नीरज चोपड़ा के निवेश का ऐलान उनके पैतृक गांव में किया गया है। हरियाणा के पानीपत में खंडरा उनका पैतृक गांव है। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने इस मौके पर कहा वह जहां से हैं, वहां सांस्कृतिक संरक्षण और गर्व लोगों की पहचान से जुड़ा हुआ है।
सामने लाएंगे भुला दी गई बोली-भाषाएं
उन्होंने कहा 'स्टेज' में निवेश देश की अलग-अलग क्षेत्रीय बोलियों की लौ को फिर से जगाने की इच्छा से कहीं अधिक है। नीरज चोपड़ा ने कहा कि भुला दी गई भाषाओं को सामने लाने के प्रयास किए जाएंगे और हर आवाज को मजबूती देने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि इसके माध्यम से सांस्कृतिक विरासत अपने वास्तविक रूप में पनप सके। स्टेज के सीईओ और को-फाउंडर विनय सिंघल ने कहा उन्हें स्टोरीटेलिंग यानी कहानी कहने की सम्मोहक शक्ति और क्षेत्रीय सामग्री की सम्मिलित क्षमता पर पूरा भरोसा है। विनय सिंघल ने कहा कि नीरज चोपड़ा के निवेश ने उनके इस मिशन में प्रभावी आयाम जोड़ा है।
जेवलिन थ्रो के ख्यात चेहरा हैं नीरज
जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के सीओओ दिव्यांशु सिंह ने नीरज चोपड़ा के निवेश पर कहा नीरज चोपड़ा एक ख्यात वैश्विक चेहरा हैं। यह देखकर संतोष होता है कि उन्होंने अपनी जड़ों से नाता नहीं तोड़ा है। दिव्यांशु सिंह ने कहा नीरज चोपड़ा ने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत कुछ किया है। लेकिन अच्छी बात है कि उन्होंने अपनी अन्य प्राथमिकताओं को भी पीछे नहीं छोड़ा है। 'स्टेज' में निवेश उनकी इसी योजना का हिस्सा है। लंबे समय के लिए साझेदारी बताते हुए उन्होंने कहा निवेशक के तौर पर नीरज चोपड़ा का बोर्ड पर आना ब्रांड के लिए और व्यक्तिगत रूप से उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।