ऑटोमोबाइल। स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के मौके पर Ola Group ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया था। वहीं, जब कंपनी ने इस स्कूटर की बिक्री के लिए सेल शुरू की थी तब मात्र 2 ही दिन में कंपनी ने 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री कर डाली। बीते दिनों Ola Electric ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलिवरी शुरू की है। Ola के इन स्कूटर की डिलिवरी शुरू होते ही कंपनी के दावों पर सवाल उठने लगे हैं। जबकि, पिछले महीनों के दौरान कंपनी डिलीवरी में देरी और बिक्री के आंकड़ों को लेकर पहले ही सवाल उठ चुके हैं।
Ola स्कूटरों क्वालिटी की शिकायतें :
दरअसल, Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक) द्वारा बुकिंग और बिक्री शुरू करने के बाद कंपनी को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था। इसके बाद कंपनी ने हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी शुरू की। वहीं, अब कंपनी अपने ही किए दावों को लेकर विवादों में घिर गई है। क्योकि, कंपनी ने इस स्कूटर की क्वालिटी को लेकर कई बड़े दावे किये थे। साफ़ भाषा में कहे तो, Ola के स्कूटर की क्वालिटी को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। ग्राहकों का कहना है कि, कंपनी के स्कूटर सिंगल चार्ज में कंपनी द्वारा किए गए दावे से कम रेंज दे रही है। बता दें, कंपनी के अनुसार अब तक तमिलनाडु स्थित अपने प्लांट से 4,000 यूनिट डिस्पैच कर चुकी है।
FADA का कहना :
वाहन डीलरों के फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) का कहना है कि, 'वास्तव में अभी तक ओला सिर्फ 500 यूनिट ही बेच (Ola Total Sale) पाई है। डीलर एसोसिएशन ने बैटरी की रेंज दावे से काफी कम होने की शिकायत मिलने का भी आरोप लगाया है।' जबकि, FADA के प्रेसीडेंट विंकेश गुलाटी ने ओला के बिक्री के आंकड़े को गलत बताया है। गुलाटी का कहना है कि,
'बुधवार तक ओला इलेक्ट्रिक ग्राहकों को मात्र 500 ई-स्कूटर बेच पाई है। कई ग्राहक क्वालिटी को लेकर भी FADA के पास शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। ये शिकायतें बैटरी की कम रेंज, पैनल गैप्स और यूज्ड स्कूटर डिलीवर किए जाने के हैं। FADA अभी ग्राहकों से मिल रही शिकायतों को जमा कर रहा है। इसके बाद ओला इलेक्ट्रिक को इनका समाधान निकालने के लिए कहा जाएगा। अगर कंपनी इन शिकायतों को दूर नहीं करती है, तब FADA सरकार से हस्तक्षेप की मांग करेगा। कई ग्राहक शिकायत कर रहे हैं कि ओला स्कूटर की रेंज 135 किलोमीटर है, जबकि कंपनी एक बार फुल चार्ज करने पर 180 किलोमीटर रेंज का दावा कर रही है।'
विंकेश गुलाटी, FADA के प्रेसीडेंट
कंपनी की सफाई :
बताते चलें, इस मामले में ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि, 'सरकार के वाहन पोर्टल (VAHAN Portal) पर सही डेटा आने में समय लग जाता है। इसी कारण बिक्री के आंकड़े गड़बड़ बताए जा रहे हैं। कई राज्य वाहन पोर्टल को रिपोर्ट नहीं करते हैं तो कई राज्यों में एक महीने के अस्थाई रजिस्ट्रेशन का नियम है। इस कारण सटीक डेटा आने में एक महीने तक का समय लग जाता है। बताते चलें, Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Pro की कीमत इस प्रकार है -
Ola S1 की एक्स-शोरूम कीम्त 99,999 रुपये है
Ola S1 Pro की एक्स-शोरूम कीम्त 1,29,999 रुपये है
Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स :
Ola का यह स्कूटर मात्र 18 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7.0 इंच की टचस्क्रीन दी गई है, जो 4G और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है।
सिंगल फुल चार्ज में ये 150 किमी तक चलाया जा सकता है।
कंपनी ने इसे चार राइडिंग मोड्स के साथ और 10 कलर में लांच किया है।
इस स्कूटर में एक बड़ा स्टोरेज बूट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। इसकी डिक्की में 2 हाफ हेलमेट बहुत आराम से रखे जा सकते हैं।
Ola के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देख कर यह काफी सिंपल और सोबर लग रहा है।
इस स्कूटर में सिंगल साइड स्विंगआर्म, टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और फ्रंट में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।
इसमें म्यूजिक और कॉल कंट्रोल, व्हीकल ट्रैकिंग और TPMS जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
यह 2.95 सेकंड में 0-40kph की रफ्तार आसानी से पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 98kph से 150kph तक है।
इस स्कूटर का वजन 110 किलोग्राम है।
इसमें TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फिट किया गया है।
इसमें 50 लीटर की अच्छी-खासी अंडर सीट स्टोरेज भी दी गई है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.5KW की मोटर दी गई है, जो 72Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
स्कूटर में चार Eco, Ride, Dash और Sonic मोड दिए गए हैं।
ECO मोड में इसकी रेंज 203 किलोमीटर है। इसका मतलब है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह ECO मोड में 203 किलोमीटर तक चलेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।