Petrol-Disel rates today
Petrol-Disel rates today Raj Express

तेल विपणन कंपनियों ने आज 18 अक्टूबर को भी पेट्रोल-डीजल के मूल्य में नहीं किया कोई बदलाव

ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में 0.48 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है, लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Published on

हाईलाइट्स

  • ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में 0.48 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली

  • कच्चे तेल, एटीएफ, डीजल पर अप्रत्याशित कर या अतिरिक्त उत्पाद शुल्क बढ़ाया

राज एक्सप्रेस। मध्य पूर्व संकट की वजह से ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में 0.48 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली, लेकिन देश की पेट्रोल-डीजल विपणन कंपनियों ने आज भी देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। देश में आज भी सभी जगह पेट्रोल डीजल का मूल्य स्थर रखा गया है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, सरकार ने देश में उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स घटा दिया है। इसके साथ ही डीजल के एक्सपोर्ट और जेट फ्यूल एटीएफ के लिए भी विंडफॉल टैक्स में कटौती की गई है। सरकार ने कहा है देश में उत्पादित कच्चे तेल पर स्पेशल एडीशनल एक्साइज ड्यूटी (एसएईडी) या विंडफॉल टैक्स को घटाकर 9,050 रुपये प्रति टन कर दिया है।

आज से लागू हुईं नई दरें

नई दर आज बुधवार 18 अक्टूबर से प्रभावी हो गई है। सरकार ने डीजल के एक्सपोर्ट पर एसएईडी को एक बार फिर घटाकर 4 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। फिलहाल यह 5 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह विमान ईंधन एटीएफ पर भी एक बार फिर शुल्क घटाया गया है। 29 सितंबर के रिव्यू में सरकार ने एटीएफ पर विंडफॉल टैक्स को 3.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 2.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया था। इस बार शुल्क 2.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 1 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। पेट्रोल पर विंडफॉल टैक्स पहले की तरह शून्य बना रहेगा।

देश में ईंधन बिक्री में उछाल

प्रारंभिक उद्योग आंकड़ों से पता चलता है कि त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने के कारण परिवहन ईंधन की मांग में व्यापक वृद्धि के साथ अक्टूबर की पहली छमाही में भारत की ईंधन बिक्री में उछाल आया। अक्टूबर की पहली छमाही में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में साल-दर-साल 22-26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि महीने-दर-महीने भी बढ़ोतरी हुई। 1-15 अक्टूबर के दौरान पेट्रोल की बिक्री 22.7 प्रतिशत बढ़कर 1.28 मिलियन टन हो गई।

जबकि पिछले साल की समान अवधि में खपत 1.05 मिलियन टन थी। ईंधन, जिसकी बिक्री में अगस्त में लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी, अगले महीने में उछाल से पहले, मांग में महीने-दर-महीने 6.9 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। उद्योगिक सूत्रों ने बताया कि देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून की बारिश खत्म होने, कृषि सीजन में तेजी और औद्योगिक गतिविधियां बढ़ने के कारण डीजल की मांग में बढ़ोतरी हो गई है।

मेट्रोज में आज इस भाव बिकेगा पेट्रोल-डीजल

  • दिल्ली में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर है।

  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

  • चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 102.63 रुपये और 94.24 रुपये है

  • कोलकाता में पेट्रोल और डीजल 106.03 रुपये और 92.76 रुपये प्रति लीटर है।

यह है अन्य प्रमुख शहरों का भाव

  • नोएडा में पेट्रोल 96.53 रुपये और डीजल 89.71 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन से 65% बनेगी बिजली

बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि 2030 तक भारत की 65 प्रतिशत से अधिक बिजली उत्पादन क्षमता गैर-जीवाश्म ईंधन से होगी। हरित ऊर्जा पर आयोजित सीआईआई सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि भारत गैर-जीवाश्म ईंधन से 65 प्रतिशत बिजली उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रख रहा है, लेकिन देश में इससे अधिक क्षमता होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com