Nykaa कर रही अपने निवेशकों को बोनस बांटने की तैयारी, अगले महीने होगी कंपनी के बोर्ड की बैठक
Nykaa IPO : जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्टेड हो जाती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। इस प्रकार पिछले साल जिन IPO की लिस्टिंग के बाद निवेशकों को काफी मुनाफा हुआ है उनमें कॉस्मेटिक और ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए मशहूर Nykaa के IPO का नाम भी शामिल है। वहीँ, अब खबर है कि, कंपनी अपने निवेशकों को बोनस बांटने की तैयारी कर रही है।
Nykaa देगी अपने निवेशकों को बोनस :
दरअसल, पिछले साल अक्टूबर के महीने में कॉस्मेटिक और ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए मशहूर Nykaa ने निवेशकों के लिए अपना IPO लांच किया था। IPO की लिस्टिंग से कंपनी के निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न मिला था। वहीँ, अब Nykaa कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटने पर विचार कर रही है। इस मामले पर चर्चा करने के लिए 3 अक्टूबर को कंपनी के बोर्ड की बैठक आयोजित की जाएगी। इस मामले में जानकारी Nykaa कंपनी की तरफ से साझा की गई है।
Nykaa ने दी यह जानकारी :
Nykaa ने दी जानकारी देते हुए अपनी फाइलिंग में कहा कि, "कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक सोमवार, 03 अक्टूबर, 2022 को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में अन्य बातों के साथ, बोनस शेयर जारी करने पर विचार और अनुमोदन किया जाएगा। कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को अनुपात में शेयर बांटे जाने पर विचार होगा।" जानकारी के लिए बता दें, किसी भी कंपनी द्वारा बोनस शेयर देने का मतलब कंपनी के मौजूद शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के दिए गए अतिरिक्त शेयर होते हैं। यह एक शेयरधारक के स्वामित्व वाले शेयरों की संख्या पर आधारित होते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।