स्पेशल ट्रेनों को सामान्य रूप परिवर्तन किया गया, जारी किये गए ट्रेनों के नंबर

कोरोना के मामलों में आई गिरावट को देखते हुए देशभर में चल रही स्पेशल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। वहीं, अब स्पेशल ट्रेनों को सामान्य रूप परिवर्तन करने के बाद ट्रेनों के नंबर जारी कर दिए गए हैं
स्पेशल ट्रेनों को सामान्य रूप परिवर्तन किया गया, जारी किये गए ट्रेनों के नंबर
स्पेशल ट्रेनों को सामान्य रूप परिवर्तन किया गया, जारी किये गए ट्रेनों के नंबरSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारतीय रेलवे हमेशा से ही अपने यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखती आई है। इसी के चलते समय-समय पर कई नई-नई सुविधाओं की पेशकश करती आई है। इसी सुविधा के लिए ही रेलवे कई बार छोटे-बड़े बदलाव भी कर देती है। इसी कड़ी में रेलवे मंत्रालय ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया है। इस फैसले के तहत देशभर में चल रही स्पेशल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। रेलवे मंत्रालय ने यह फैसला देश में कोरोना के मामलों में आई गिरावट को देखते हुए लिया है। वहीं, अब स्पेशल ट्रेनों को सामान्य रूप परिवर्तन करने के बाद ट्रेनों के नंबर जारी कर दिए गए हैं।

रेलवे ने लिया यह फैसला :

दरअसल, कोरोना काल के दौरान भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया था, लेकिन अब रेलवे ने इन सभी ट्रेनों को सामान्य ट्रेनों के रूप में चलाने का फैसला कर लिया है। इससे यात्रियों को पहली सुविधा यह मिलेगी कि, किराए में कुछ कमी होगी। बता दें, इन ट्रेओं को समय तोर पर चलने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 31 स्पेशल ट्रेनों को सामान्‍य रेल सेवा के रूप में परिवर्तन कर दिया है। इसी कड़ी में रेलवे ने सभी के न‍ियम‍ित नंबर जारी कर द‍िए गए हैं।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने दी जानकारी :

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण द्वारा दी गई अनुसार, 'NWR ने 31 स्पेशल रेलसेवाओं का किराया सामान्य मेल/एक्सप्रेस किराये में परिवर्तित कर दिया गया है। साथ ही 31 रेलसेवाओं के नम्बरों को भी न‍ियम‍ित नंबर के रूप में पर‍िवर्त‍ित कर द‍िया गया है।'

इन ट्रेनों के नंबरों में परिवर्तन किया :

  1. गाड़ी नंबर 02473, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस रेगुलर नंबर 22473 से संचालित

  2. गाड़ी नंबर 02496, कोलकाता-बीकानेर रेगुलर नंबर 12496 से संचालित

  3. गाड़ी नंबर 02987, सियालदह-अजमेर रेगुलर नंबर 12987 से संचालित

  4. गाड़ी नंबर 02989, दादर-अजमेर रेगुलर नंबर 12989 से संचालित

  5. गाड़ी नंबर 04711, हरिद्वार-श्रीगंगानगर रेगुलर नंबर 14711 से संचालित

  6. गाड़ी नंबर 04712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार रेगुलर नंबर 14712 से संचालित

  7. गाड़ी नंबर 04818, दादर-भगत की कोठी रेगुलर नंबर 20484 से संचालित

  8. गाड़ी नंबर 09612, अमृतसर-अजमेर रेगुलर नंबर 19612 से संचालित

  9. गाड़ी नंबर 09614, अमृतसर-अजमेर रेगुलर नंबर 19614 से संचालित

  10. गाड़ी नंबर 09707, बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेगुलर नंबर 14702 से संचालित

  11. गाड़ी नंबर 02440, श्रीगंगानगर-नांदेड़ रेगुलर नंबर 12440 से संचालित

  12. गाड़ी नंबर 02464, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेगुलर नंबर 12464 से संचालित

  13. गाड़ी नंबर 02467, जैसलमेर-जयपुर रेगुलर नंबर 12467 से संचालित

  14. गाड़ी नंबर 02475, हिसार-कोयंबटूर रेगुलर नंबर 22475 से संचालित

  15. गाड़ी नंबर 02483, जोधपुर-गांधीधाम रेगुलर नंबर 22483 से संचालित

  16. गाड़ी नंबर 02485, नांदेड़-श्रीगंगानगर रेगुलर नंबर 12485 से संचालित

  17. गाड़ी नंबर 02497, श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली रेगुलर नंबर 22497 से संचालित

  18. गाड़ी नंबर 02977, एर्नाकुलम-अजमेर रेगुलर नंबर 12977 से संचालित

  19. गाड़ी नंबर 02979, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर रेगुलर नंबर 12979 से संचालित

  20. गाड़ी नंबर 04703, जैसलमेर-लालगढ़ रेगुलर नंबर 14703 से संचालित

  21. गाड़ी नंबर 04704, लालगढ़-जैसलमेर रेगुलर नंबर 14704 से संचालित

  22. गाड़ी नंबर 04709, बीकानेर-पुरी रेगुलर नंबर 20471 से संचालित

  23. गाड़ी नंबर 04717, बीकानेर-हरिद्वार रेगुलर नंबर 14717 से संचालित

  24. गाड़ी नंबर 04718, हरिद्वार-बीकानेर रेगुलर नंबर 14718 से संचालित

  25. गाड़ी नंबर 04722, अबहोर-जोधपुर रेगुलर नंबर 14722 से संचालित

  26. गाड़ी नंबर 04738, तिलक ब्रिज-भिवानी रेगुलर नंबर 14738 से संचालित

  27. गाड़ी नंबर 04739, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर रेगुलर नंबर 22463 से संचालित

  28. गाड़ी नंबर 04804, साबरमती-भगत की कोठी रेगुलर नंबर 14804 से संचालित

  29. गाड़ी नंबर 04812, दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर रेगुलर नंबर 14812 से संचालित

  30. गाड़ी नंबर 04820, साबरमती-भगत की कोठी रेगुलर नंबर 14820 से संचालित

  31. गाड़ी नंबर 09684, चंडीगढ़-अजमेर रेगुलर नंबर 12984 से संचालित

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com