अब क्यूआर कोड स्कैन करके ही नहीं, बोलकर भी यूपीआई से किया जा सकता है भुगतान
हाईलाइट्स
एनपीसीआई ने यूपीआई में एक नया फीचर जोड़ा जो बेहद शानदार
यूपीआई पर वॉइस मोड में पेमेंट की सुविधा यूजर्स को उपलब्ध कराई
यानी अब आप केवल बोलकर किसी को भी जरूरी भुगतान कर सकते हैं
राज एक्सप्रेस। भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) की पूरी दुनिया में सराहना हो रही है। यूपीआई में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने एक नया फीचर जोड़ा है, जो बेहद शानदार है। अब एनपीसीआई ने यूपीआई पर वॉइस मोड मे पेमेंट की सुविधा उपलब्ध कराई है। यानी अब आर वाइस कमांड के जरिए आसानी से भुगतान कर सकते हैं। यूपीआई में बोलकर भुगतान करने की यह नई सेवा शुरू होने से पेमेंट की प्रक्रिया और भी आसान हो गई है। एनपीसीआई की इस नई सर्विस हेलो यूपीआई को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर शक्तिकांत दास ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में लॉन्च किया। इसमें ऐप, फोन कॉल और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (टीओआई) उपकरणों मदद से हिंदी और अंग्रेजी में वॉइस मोड से यूपीआई भुगतान किया जा सकता है।
अभी सिर्फ 100 रुपये रखी गई है लिमिट
एनपीसीआई का यूपीआई में इस नए फीचर को एड करने का उद्देश्य यूजर्स की पहुंच डिजिटल पेमेंट तक बढ़ाना है। हैलो यूपीआई फीचर के जरिए वॉइस मोड में पेमेंट करने के लिए फिलहाल 100 रुपये की सीमा निर्धारित की गई है। आप कहीं जाए बगैर फोन कॉल के जरिए हेलो यूपीआई बोलकर पेमेंट कर सकते हैं। एनपीसीआई के मुताबिक, पेमेंट से पहले ग्राहक क्रेडिट लाइन का यूज कर बैंक से परमिशन ले सकते हैं। जिन बैंकों में आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज है, उसी नंबर से लिस्ट में दिए गए अलग-अलग बैंकों में से किसी को भी कॉल करके अपने बैंक का नाम बोलें, उसके बाद जिसे पेमेंट करना है उसका नाम बताना होगा और फिर ट्रांजैक्शन टाइप सेलेक्ट करके यूपीआई पिन की सहायता से आसानी से पेमेंट किया जा सकेगा।
अंग्रेजी और हिंदी में यूज करने का दिया विकल्प
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने फिलहाल इस सुविधा को अंग्रेजी और हिंदी में शुरु किया है। जल्द ही इसमें अन्य क्षेत्रीय भाषाएं भी जोड़े जाने की योजना है। एनपीसीआई ने कहा कि इन कन्वर्सेशनल भुगतानों के लिए आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) इनेबल्ड ट्रांजेक्शन संपन्न किए जाएंगे। इससे डिजिटल पेमेंट्स का विस्तार और अधिक तेजी के साथ किया जा सकेगा। इसके तहत यूपीआई पर कन्वर्जेशनल पेमेंट के साथ बिलपे कनेक्ट की सुविधा ली जा सकेगी।
एनपीसीआई ने पेश कीं अन्य सुविधाएं
इस अवसर पर एनपीसीआई ने अन्य कई सुविधाएं भी पेश की। इनमें यूपीआई पर 'क्रेडिट लाइन' सर्विस शामिल है। यूजर्स को इस सुविधा के जरिए बैंकों से प्री-अप्रूव्ड लोन लेने की सुविधा मिलेगी। इसके जरिए ग्राहक पहले से स्वीकृत किए हुए लोन के जरिए यूपीआई के प्लेटफॉर्म पर ट्रांजैकशंस करने में भी सक्षम होंगे। इसके साथ ही एनपीसीआई ने 'लाइट एक्स' नाम से एक अन्य प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसका प्रयोग ऑफलाइन ट्रांजैक्शंस में भी किया जा सकेगा।
विदेशी मेहमानों को ड़िजिटल भुगतान की दी गई जानकारी
जी20 में आ्रने वाले मेहमानों को डिजिटल इंडिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने करीब 1000 विदेशी मेहमान दिल्ली आए हैं। इन्हें यूपीआई से अवगत कराने के लिए सरकार ने सभी के खातों में रुपये ट्रांसफर किए हैं। डेलिगेशन के वॉलेट में जो रुपये डाले जाएंगे उससे वे समिट वेन्यू पर लगे स्टॉल से सामान खरीद पाएंगे। जी-20 समिट वेन्यू में तमाम तरह के स्टॉल्स हैं। जिसमें वो चीजें रखी गई हैं, जो भारतीय परंपरा और संस्कृति से जुड़ी हैं। खादी के तमाम प्रोडक्ट्स हैं। मेहमान अपने वॉलेट में मौजूद पैसे से यह सामान खरीद पाएंगे। जब वे यूपीआई का इस्तेमाल करेंगे, तो उन्हें पता चलेगा कि डिजिटल लेन-देन भारत में किस कदर आसान हो चुका है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।