गो फर्स्ट ही नहीं पिछले कुछ सालों में ये एयरलाइन्स भी आ चुकी हैं जमीन पर
राज एक्सप्रेस। इन दिनों भारत की एयरलाइंस कंपनी गो फर्स्ट सुर्ख़ियों में है। वाडिया ग्रुप के स्वामित्व वाली यह कंपनी वित्तीय संकट से जूझ रही है। फंड की कमी के चलते गो फर्स्ट ने तीन दिनों के लिए अपनी सभी उड़ानें भी रद्द कर दी है। गो फर्स्ट की इस स्थिति ने एक बार फिर से भारतीय एविएशन सेक्टर की कमजोरी को सामने लाकर रख दिया है। इसका कारण यह है कि पिछले 29 साल में कई एयरलाइंस कंपनी बंद हो चुकी हैं और कई कंपनियों का दूसरी विमान कंपनी ने अधिग्रहण कर लिया। ऐसे में आज हम जानेंगे कुछ ऐसी प्रमुख कंपनियों के बारे में, जो पिछले कुछ सालों में बंद हो चुकी हैं या गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही हैं।
जेट एयरवेज
किसी समय जेट एयरवेज भारत की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन्स कंपनी हुआ करती थी। करीब 25 वर्षों के संचालन के बाद 17 अप्रैल 2019 को जेट एयरवेज को अपनी सेवा बंद करनी पड़ी। इसका कारण नकदी संकट और कर्ज था। हालांकि जेट एयरवेज को एक बार फिर से उड़ान सेवा शुरू करने की मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन अब तक ऐसा हो नहीं पाया है।
किंगफिशर एयरलाइंस
साल 2003 में विजय माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस की स्थापना की थी। शुरूआती सालों में किंगफिशर एयरलाइंस ने अच्छा मुनाफा कमाया। साल 2008 में किंगफिशर एयरलाइंस ने कर्ज में डूबी एयर डेक्कन को खरीद लिया था। हालांकि साल 2012 तक किंगफिशर एयरलाइंस पर इतना खर्ज हो गया था कि उसे अपनी उड़ान बंद करना पड़ी।
एयर कोस्टा
भारतीय कारोबारी कंपनी LEPL ग्रुप कंट्रोल ने साल 2013 में एयर कोस्टा एयरलाइंस की शुरुआत की थी। हालांकि साल 2017 में वित्तीय संकट के चलते एयर कोस्टा को अपनी उड़ान बंद करनी पड़ी।
एयर सहारा
सहारा इंडिया के मुखिया सुब्रत रॉय ने साल 1991 में एयर सहारा की शुरुआत की थी। साल 1993 में एयर सहारा ने अपनी उड़ान सेवा शुरू की। आगे चलकर भारी कर्ज होने से जेट एयरवेज ने एयर सहारा का अधिग्रहण कर लिया और इसका नाम जेटलाइट रख दिया। बाद में जेट एयरवेज के साथ जेटलाइट भी बंद हो गई।
पैरामाउंट एयरवेज
साल 2005 में पैरामाउंट एयरवेज की शुरुआत हुई थी। यह भारत की पहली एयरलाइन थी, जिसने न्यू जनरेशन एम्ब्रेयर 170/190 फैमिली सीरिज एयरक्राफ्ट लॉन्च की थी। हालाँकि बढ़ते कर्ज के चलते साल 2010 में यह एयरलाइन बंद हो गई थी।
इन एयरलाइन्स के अलावा मोदीलुफ्त, वायुदूत एयरलाइन, एयर डेक्कन, एयर पेगासस, एयर मंत्रा, एयर कार्निवाल, ईस्ट वेस्ट एयरलाइन्स, कलिंगा एयरलाइन्स, एयर ओडिशा, अम्बिका एयरलाइन्स, अर्चना एयरवेज सहित कई एयरलाइन्स पिछले कुछ सालों में बंद हो चुकी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।