Nithin Kamath
Nithin Kamath Raj Express

बाजार में मौजूद लोग चाहे जो अंदाजा लगाएं, उनके अनुमानों से बहुत ऊपर है जिरोधाः नितिन कामत

जिरोधा के फाउंडर नितिन कामत ने कहा जब कभी कंपनी के वित्तीय नतीजे घोषित होते हैं जीरोधा के वैल्यूएशन को लेकर तरह-तरह का अटकलें लगाई जाने लगती हैं।
Published on

हाईलाइट्स

नितिन कामत ने कहा जब कभी वित्तीय नतीजे घोषित होते हैं जीरोधा के वैल्यूएशन को लेकर तरह-तरह का अटकलें लगाई जाने लगती है

नितिन कामत ने कहा मैं इस पर गौर नहीं करता क्योंकि अपने बिजनेस के विकास पर ध्यान देना वैल्यूएशन की चिंता करने से ज्यादा बेहतर

राज एक्सप्रेस। देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म जिरोधा के फाउंडर नितिन कामत ने कहा कि जब कभी कंपनी के वित्तीय नतीजे घोषित होते हैं जीरोधा के वैल्यूएशन को लेकर तरह-तरह का अटकलें लगाई जाने लगती है। नितिन कामत ने कहा बाजार में मौजूद लोग चाहे जो भी अंदाजा लगाएं, जीरोधा उनके अनुमान से बहुत ऊपर है। नितिन कामत ने कहा जिरोधा के कोर टीम मेंबर के रूप में वे अनुमानित वैल्यूएशन पर कभी ध्यान नहीं देते। नितिन कामत ने कहा कि इसकी वजह यह है कि शेयर बाजार की स्थितियों के हिसाब से कंपनी के मूल्यांकन में उतार-चढ़ाव होता रहता है। लगातार बदलते वैल्यूएशन पर फोकस करने से कामकाज में दिक्कत आ सकती है।

विकास पर ध्यान देना वैल्यूएशन की चिंता से बेहतर

नितिन कामत ने कहा है कि अपने बिजनेस के विकास पर ध्यान देना वैल्यूएशन की चिंता करने से ज्यादा बेहतर काम है। नितिन कामत ने कहा जिरोधा के कारोबार को बेहतर बनाना कंपनी के लिए बाहरी पूंजी पर निर्भर रहने की तुलना में ज्यादा बेहतर विकल्प है। जिरोधा के फाउंडर नितिन कामत ने कहा जिरोधा की वैल्यूएशन शेयर बाजार की स्थितियों के हिसाब से बदलती रहती है। जब कभी भी शेयर बाजार में तेजी आती है, तो हर कोई इससे मुनाफा बनाने के लिए बाजार में घुसने लगता है। अगर शेयर बाजार में कमजोरी आती है तो जीरोधा जैसी कंपनी के एक्टिविटी और रेवेन्यू में 50 फ़ीसदी तक की कमी आ जाती है।

हम जानते हैं अच्छे दिन हमेशा नहीं रहेंगे

उन्होंने कहा कई बार ऐसा होता है कि सिर्फ किसी एक सर्कुलर की वजह से जिरोधा के राजस्व में 50 प्रतिशत तक की गिरावट आ जाती है। नितिन कामत ने कहा हम जिस स्केल पर कामकाज कर रहे हैं, वहां लंबी अवधि में 10 से 15 फ़ीसदी की सालाना ग्रोथ काफी कहलाती है। हम यह मानकर चलते हैं कि हमारे अच्छे दिन हमेशा नहीं जारी रहेंगे। इसके लिए हम मानसिक रूप से तैयार रहते हैं। जिरोधा लगातार अपने कामकाज को डायवर्सिफाई कर रहा है। जीरोधा फंड हाउस के जरिए एमसी बिजनेस में जाने का प्रयास कर रही है।

डावर्सीफाई करना हमारी रणनीति का अहम हिस्सा

इसके साथ ही इंश्योरेंस एडवाइजरी और लोन अगेंस्ट सिक्योरिटी जैसे कामकाज पर भी जीरोधा का फोकस है। नितिन कामत ने कहा इस समय भले ही इन वैकल्पिक कारोबार से ज्यादा कमाई नहीं होता हो, लेकिन आने वाले समय में कंपनी के कामकाज में ग्रोथ के लिहाज से ये कंपनियां महत्वपूर्ण है। इस समय जिरोधा का मूल्यांकन 30000 करोड रुपए के आसपास किया जा सकता है। कामत ने कहा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई लोग जिरोधा की वैल्यूएशन जिस तरह से करते हैं, वह सही नहीं होती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com