एलन मस्क के पे-पैकेज को टेक्सास कोर्ट में चुनौती देने का इरादा नहीं : बोर्ड

अमेरिकी ई-कार मेकर टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क के 56 अरब डॉलर पे पैकेज पर डेलावेयर कोर्ट 8 जुलाई को अंतिम फैसला सुनाएगा।
Alon Musk, CEO E-car maker Tesla
एलन मस्कRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • निदेशकों ने कहा टेस्ला के बोर्ड का मुकदमा टेक्सास शिफ्ट ले जाने का इरादा नहीं

  • डेलावेयर कोर्ट ने पे पैकेज केस रद्द कर दिया है, इस पर अंतिम फैसला 8 को आएगा

  • जून में टेक्सास जाने और मस्क के कंपंसेशन प्लान को बहाल करने पर होगी वोटिंग

राज एक्सप्रेस । अमेरिकी ई-कार मेकर टेस्ला के बोर्ड का कहना है कि एलॉन मस्क के 56 अरब डॉलर पे पैकेज को लेकर डेलावेयर कोर्ट में चल रहे केस को किसी भी स्थिति में टेक्सास नहीं शिफ्ट किया जा सकता। डेलावेयर कोर्ट में मस्क का यह पे पैकेज रद्द कर दिया गया है। टेस्ला के मुख्यालय को टेक्सास शिफ्ट किए जाने के बीच टेस्ला के निदेशकों का कहना है कि इस केस को टेक्सास में किसी भी स्थिति में शिफ्ट नहीं किया जा सकता।

उल्लेखनीय है कि जनवरी माह में डेलावेयर चांसरी जज कैथलीन सेंट जे. मैककॉर्मिक ने, कंपनी के निदेशकों के हितों के टकराव और योजना का विवरण ठीक से स्पष्ट नहीं करने के कारण एलॉन मस्क के पे पैकेज को रद्द कर दिया था। इसके बाद मस्क ने टेस्ला को टेक्सास शिफ्ट करने की पहल की है। जिसका कंपनी में विरोध हो रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला बोर्ड के वकीलों का कहना है कि डेलावेयर जज को मस्क के रिकॉर्ड-सेटिंग पे पैकेज को रद्द करने के लिए राजी करने वाला निवेशक जून में होने वाले प्रॉक्सी वोट के बारे में काल्पनिक आशंकाएं पैदा कर रहा है।

जून में होने वाला प्रॉक्सी वोट इस बात पर होने वाला है कि कंपनी को डेलावेयर से टेक्सास शिफ्ट किया जाना जाना चाहिए और मस्क के कंपंसेशन प्लान को बहाल किया जाना चाहिए या नहींं। टेस्ला के डायरेक्टर्स ने इस सप्ताह की फाइलिंग में तर्क दिया कि प्रॉक्सी वोट, डेलावेयर कानून के तहत हो रहा है और आगे मुकदमेबाजी को लेकर की जाने वाली आशंका वास्तव में अटकलें हैं। शेयरधारक रिचर्ड टॉर्नेटा चाहते हैं कि जज 13 जून की वार्षिक शेयरधारक बैठक से पहले एक आदेश जारी करें, जिसमें टेस्ला के फर्स्ट स्टेट के अलावा, बाकी कहीं भी वेतन मुद्दे पर मुकदमा चलाने पर रोक लगाई जाए।

बोर्ड के वकीलों ने डेलावेयर चांसरी कोर्ट फाइलिंग में कहा है कि टेस्ला के डायरेक्टर्स ने इस कार्रवाई से संबंधित किसी भी मुद्दे पर किसी अन्य फोरम पर मुकदमा चलाने की धमकी नहीं दी है। बल्कि उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे आगे भी ऐसा नहीं करेंगे। बता दें कि कंपनी ने अप्रैल फाइलिंग में भी ऐसे ही तर्क दिए थे। यह स्पष्ट नहीं है कि डेलावेयर में विवाद को बरकरार रखने के मैककॉर्मिक के आदेश का मामले पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

यदि टेस्ला टेक्सास में रीइनकॉरपोरेट होती है और उसका बोर्ड वहां एलन मस्क के वेतन को मंजूरी देता है, तो निवेशकों को टेक्सास के कानूनों के अनुसार एक नए मुकदमे के साथ इस फैसले को चुनौती देनी होगी। मैककॉर्मिक ने मामले में अंतिम आदेश जारी करने के लिए 8 जुलाई की सुनवाई तय की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com