केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी का कार सुरक्षा को लेकर बड़ा ऐलान

तेजी से बढ़ रहे कार एक्सिडेंट को ध्यान में रखते हुए और लोगो की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। जिसकी जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी का कर सुरक्षा को लेकर बड़ा ऐलान
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी का कर सुरक्षा को लेकर बड़ा ऐलानSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारत में आये दिन कहीं न कहीं से गंभीर सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ ही जाती है। ये हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। इन हादसों के चलते कारों में सुरक्षा फीचर पर सवाल उठ खड़े हुए है। यह हादसे तो रुकने का नाम नहीं लेंगे, लेकिन इन हादसों और कारों की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बड़ा ऐलान किया है।

सरकार का कार सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला :

दरअसल, आज देश में लोगों की जान जाने के कारणों में बड़ा कारण रोड हादसे भी है। हर साल लाखों सड़क हादसों में हजारों लोगों की जान जाती है। तेजी से बढ़ रहे कार एक्सिडेंट को ध्यान में रखते हुए लोगो की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। जिसकी जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी है। उन्होंने कार पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिहाज से वाहनों में एयरबैग की संख्या बढ़ाने के फैसले की जानकारी देते हुए कहा है कि,

'सरकार 8 सीट वाले वाहनों में 6 एयरबैग को अनिवार्य करने जा रही है। इसके तहत अब वाहन ऑटोमोबाइल कंपनियों को अपने गाड़ियों को और सुरक्षित बनाने के लिये 8 सीटर गाड़ियों में 6 एयरबैग उपलब्ध कराने होंगे।'

नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री

कॉन्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए किया ऐलान :

बताते चलें, बीते दिन ‘इंटेल इंडिया सेफ्टी पॉयोनियर्स कॉन्फ्रेन्स-2022 का आयोजन किया गया। इस कॉन्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए ही केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह बड़ा ऐलान किया। साथ ही आगे कहा कि, 'हर साल देश में होने वाले 5 लाख सड़क हादसों में लगभग 1.5 लाख लोगों की मौत हो जाती है।हमने मोटर वाहनों में कम-से-कम 6 एयरबैग उपलब्ध कराने को अनिवार्य करने का निर्णय किया है। हम लोगों के जीवन को बचाना चाहते हैं, हमें इसके लिये वाहन उद्योग सहित सभी पक्षों से सहयोग की जरूरत है।

सम्मेलन का आयोजन :

जानकारी के लिए बता दें, इंटेल ने भारत में एक बड़ी पहल करते हुए सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने के मकसद से सड़क सुरक्षा बढ़ाने के अपने लक्ष्य के तहत उद्योग, शिक्षा जगत, और अग्रणी सरकारी संगठनों को एक साथ लाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘इंटेल इंडिया सेफ्टी पॉयोनियर्स कॉन्फ्रेन्स-2022 सम्मेलन का आयोजन किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com