भगोड़े नीरव मोदी को सातवां बड़ा झटका, जमानत याचिका फिर खारिज

भारत द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए नीरव मोदी की मुश्किलें सातवीं बार बढ़ती नजर आई हैं। क्योंकि, लंदन की अदालत ने नीरव मोदी जमानत याचिका एक बार फिर खारिज कर दी है।
Nirav Modi's bail plea rejected for the seventh time
Nirav Modi's bail plea rejected for the seventh timeSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। पंजाब नेशनल बैंक से सामने आये बड़े घोटाले का मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी जिसे भारत द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया गया था, उसे 19 मार्च को लंदन में पकड़ा गया था और तब से उस पर लंदन में ही केस चल रहा है। वहीं, अब नीरव मोदी की मुश्किलें सातवीं बार बढ़ती नजर आई हैं। क्योंकि, लंदन की अदालत ने नीरव मोदी जमानत याचिका एक बार फिर खारिज कर दी है।

याचिका एक बार फिर खारिज :

दरअसल, भगोड़े नीरव मोदी द्वारा लगातार जमानत याचिका दायर की जा रही है। पिछले 6 बार याचिका ख़ारिज होने के बाद सातवीं बार दायर की गई जमानत याचिका भी लंदन की अदालत की सुनवाई के दौरान खारिज कर दी गई है। फिलहाल, नीरव मोदी लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बंद है। भगोड़े नीरव ने अपने प्रत्यर्पण के आदेश को लंदन की अदालत में चुनौती दी थी। बताते चलें, वर्तमान में नीरव मोदी का केस भारत की दो जांच एजेंसियों केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और सतर्कता निदेशालय के हाथों में है।

नीरव मोदी की कई सम्पत्तियां हो चुकी हैं जब्त :

  • बताते चलें, ED द्वारा नीरव मोदी की मुंबई, दिल्ली, जयपुर, अलीबाग, सूरत की संपत्ति के तहत आलीशान घर, फ्लैट्स, करोड़ों के अपार्टमेंट, शानदार ऑफिस, कई प्लॉट्स की जब्ती हो चुकी है।

  • नीरव मोदी का मुंबई के वर्ली में स्थित समुद्र महल (छह अपार्टमेंट) नामक घर। इनमें हर एक अपार्टमेंट की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए है।

  • ED द्वारा मुंबई के कालाघोड़ा इलाके में स्थित नीरव मोदी का 3500 वर्ग फीट रिदम हाउस भी जब्त किया जा चुका है।

  • एक बड़ा म्यूजिक स्‍टोर

  • पेडर रोड पर स्थित एक प्रॉपर्टी

  • ब्रीच कैंडी रोड पर स्थित एक फ्लैट

  • ओपेरा हाउस में स्थित 3 फ्लैट

  • मुंबई, जयपुर, सूरत में फोर स्‍टार डायमंड्स कंपनी के नाम से ऑफिस

  • दिल्ली के पॉश इलाकों में स्थित कई प्रॉपर्टी

  • मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आलीशान ऑफिस

  • महाराष्‍ट्र के अलीबाग के तट पर एक आलीशान बीच विला

प्रत्यर्पण का अनुरोध :

बता दें, लंदन की अदालत में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का मामला चल रहा है। जिसके तहत भारत के अधिकारियों की मांग है कि, नीरव मोदी को इंडिया वापस भेज दिया जाए। इस मामले की सुनवाई के पहले चरण में मई में हुई थी। जिसकी सुनवाई जिला न्यायाधीश सैम्युअल गूजी ने की थी।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के दोषी :

ज्ञात हो, पंजाब नेशनल बैंक घोटाला 14 हजार करोड़ से ज़्यादा रूपये के घोटाले का मामला है जो, बैंक की मार्केट वैल्यू का क़रीब एक-तिहाई और साल 2017 की आख़िरी तिमाही के मुनाफ़े का 50 गुना था। ये घोटाला मुंबई की एक ब्रांच से गलत ट्रांसेक्शन के द्वारा किया गया था। इस घोटाले में मुख्य तौर पर 2 डायमंड कंपनियों के मालिक नीरव मोदी का नाम सामने था साथ ही गीतांजलि जेम्स लिमिटेड कंपनी के प्रमुख मेहुल चौकसी का नाम भी इस मामले से जुड़ा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com