दिल्ली, भारत। अब भारतवासियों को ख़ुशी की खबर मिलने वाली है, क्योंकि, अब जल्द ही कई रूट्स पर बुलेट ट्रेन चलती नजर आएगी। इनमें दिल्ली और वाराणसी के रूट्स भी शामिल हैं। जी हां, दिल्ली और वाराणसी के वासियों को बहुत जल्द खुशी की खबर मिलने वाली है, क्योंकि अब दिल्ली और वाराणसी के कई रूट्स पर बुलेट ट्रेन चलती नजर आएगी। यह बुलेट ट्रेन कई रूट्स पर चलाई जाएगी। इन रुट्स के लिए हाई स्पीड कॉरिडोर पहले ही बन कर तैयार हो चुके थे। वहीं, अब नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने इनके चलाने को लेकर जानकारी दी है।
NHSRCL ने दी जानकारी :
दरअसल, पिछले कई समय से दिल्ली और वाराणसी के रूट्स पर बुलेट ट्रेन चलने की खबर सामने आरही है, लेकिन अब तक इस मामले में कोई खुलासा नहीं हुआ था कि, ये ट्रेन कबसे चलना शुरू होंगी। वहीं, अब देश में बुलेट ट्रेन का संचालन करने वाली संस्था नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने इस मामले में जानकारी देकर लोगों को कुछ उम्मीद जताई है। NHSRCL द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 'दिल्ली-वाराणसी कॉरिडोर की फाइनल डीपीआर (डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) सितंबर में तैयार हो जाएगा और बुलेट ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां से शुरू कर दी जाएगी। बता दें, ये बुलेट ट्रेन वाराणसी तक करीब 865 किलोमीटर रूट पर फाइनल डीपीआर रिपोर्ट अगले महीने यानि सितंबर तक पेश की जाएगी।
कॉरिडोर पर कुल स्टेशन :
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने ये भी बताया है कि, वर्तमान समय में यमुना एक्सप्रेसवे पर बनने वाले जेवर एयरपोर्ट को ध्यान में रखते हुए बुलेट ट्रेन के DPR को एयरपोर्ट से लिंक करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस रूट की शुरुआत दिल्ली के सराय काले खां से होगी और नोएडा के सेक्टर-144 में उत्तर प्रदेश का पहला स्टेशन बनाया जा सकता है। दूसरा स्टेशन जेवर इंटरनेशनल एयपोर्ट पर बनेगा। जबकि दिल्ली-वाराणसी कॉरिडोर पर कुल 12 स्टेशन बनाये जा सकते हैं। करीब 865 किलोमीटर से कुछ ज्यादा की दूरी के लिए इसका रूट दिल्ली से शुरु होकर नोएडा होते हुए मथुरा, आगरा, इटावा, कन्नौज, लखनऊ, अयोध्या, रायबरेली, प्रयागराज, भदोही और वाराणसी होगा। इस कॉरिडोर पर करीब 10 मीटर ऊंचाई वाली बुलेट ट्रेन, एलिवेटेड लाइन पर चलेगी।
लगेगा चार घंटे का समय :
बताते चलें, जो स्टेशन नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगा वो, नोएडा एयरपोर्ट के टर्मिनल-वन के पास ही बनेगा। इसका लाभ एयरपोर्ट के यात्री भी ले सकेंगे। बता दें, बुलेट ट्रेन से दिल्ली से वाराणसी तक का सफर तय करने में मात्र चार घंटे का समय लगेगा। ये ट्रेन सराय काले खां से चलते हुए सबसे पहले नोएडा के सेक्टर-148 में रुकेगी। खबरों के अनुसार, नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। हाईस्पीड रेल कॉरिडोर की जानकारी से जुड़ी रिपोर्ट तैयार कराने के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन पहले ही टेंडर निकाल चुका है। अब स्टेशन व कॉरिडोर तय किये जाएंगे।
परियोजना :
लागत : 1.21 लाख करोड़ रुपये
लंबाई : 865 किमी
गति : 320 किमी प्रति घंटा
इन रूट्स पर बुलेट ट्रेन योजना का सर्वे जारी :
बताते चलें कि, इन सभी रूटों के सर्वे का काम जारी है। सर्वे पूरा होते ही नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड दिसंबर 2023 तक चरणबद्ध तरीके से इन सभी रूटों के DPR भी रेल मंत्रालय को सौंप देगी।
वाराणसी-हावड़ा (करीब 760 किलोमीटर)
मुंबई-नागपुर (करीब 753 किलोमीटर)
दिल्ली-अहमदाबाद (करीब 866 किलोमीटर)
चैन्नई-मैसूर (करीब 435 किलोमीटर)
दिल्ली-अमृतसर (करीब 459 किलोमीटर)
मुंबई-हैदराबाद (करीब 711 किलोमीटर)
दिल्ली से वाराणसी के बीच के स्टेशन -
सराय काले खां दिल्ली
नोएडा सेक्टर-148
नोएडा एयरपोर्ट
आगरा
इटावा
कन्नौज
प्रयागराज
लखनऊ
वाराणसी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।