'पीएम केयर्स फंड' के लिए हुई नए ट्रस्टियों और सलाहकार बोर्ड की घोषणा
राज एक्सप्रेस। भारत में ‘‘आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष’’ यानी ‘‘पीएम केयर्स फंड’’ के बारे में हर कोई जानता है कि, देश के किसी भी राज्य को जब भी कोई आर्थिक जरूरत होती है या देश में कोई आपात स्थिती आ जाने पर पीएम केयर्स फंड (PM Care Fund) से ही मदद की जाती है। वहीं, इसके लिए कई ट्रस्टियों को भी निर्धारित किया जाता है। वहीं, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड के लिए न्यासी मंडल के साथ एक बैठक का आयोजन किया। इस दौरान नए ट्रस्टियों के नाम की घोषणा भी की गई।
नए ट्रस्टियों के नाम की घोषणा :
दरअसल, मंगलवार को पीएम केयर्स फंड के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यासी मंडल के साथ एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक के बाद नए ट्रस्टियों के नाम की घोषणा करते हुए कोष में योगदान देने के लिए देशवासियों की तारीफ भी की। वहीं, पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट के नए ट्रस्टियों के नाम में रतन टाटा (Ratan Tata), पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस केटी थॉमस (former Supreme Court Judge Justice Katie Thomas), पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष करिया मुंडा (former Lok Sabha Deputy Speaker Karia Munda), वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman ) और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के नाम शामिल है। यह घोषणा PM मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के एक दिन बाद की गई है।
पीएम केयर्स फंड के सलाहकार बोर्ड :
बताते चलें, पीएम केयर्स फंड के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई न्यासी मंडल के साथ बैठक में अमित शाह और निर्मला सीतारमण के साथ नए सदस्य भी शामिल हुए थे। ट्रस्टियों के साथ ही पीएम केयर्स फंड में सलाहकार बोर्ड के नाम की भी घोषणा की गई। इन नामों में कई मशहूर शख्सियत जैसे भारत के पूर्व CAG राजीव महर्षि, इन्फोसिस फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष सुधा मूर्ति, टीच फॉर इंडिया के सह-संस्थापक और इंडिकॉर्प्स और पीरामल फाउंडेशन के पूर्व सीईओ आनंद शाह के नाम शामिल हैं।
पीएम केयर्स फंड की शुरुआत :
बताते चलें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 28 मार्च 2020 को ‘‘आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष’’ यानी ‘‘पीएम केयर्स फंड’’ की शुरुआत हुई थी। इस फंड का इस्तेमल आपातकालीन और संकट की स्थिति में राहत पहुंचाने के लिए किया जाता है। यह फंड पूरी तरह से लोगों या संगठनों की तरफ से मिलने वाले ऐच्छिक सहयोग से काम करता है। इसके पदेन अध्यक्ष प्रधानमंत्री ही हैं। इस फंड के तहत आने वाली राशि आयकर से पूरी तरह मुक्त है। केंद्र सरकार द्वारा जारी तजा आंकड़ों के अनुसार, '2020-21 के बीच पीएम केयर्स फंड के तहत कुल 7,031.99 करोड़ रुपए की रकम जमा हुई थी। वर्तमान समय में पीएम केयर्स फंड का टोटल बैलेंस 10990.17 करोड़ रुपए है।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।