राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ दिनों के दौरान रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए कई बड़े फैसले किये हैं चाहे वो क्लोन ट्रेनें चलने का फैसला हो या ट्रेन के डब्बों को आइसोलेशन वार्ड बनाने का फैसला हो। इसके अलावा त्योहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुए भी रेलवे ने कई ट्रेनें चलाई हैं। वहीं, अब रेलवे ने महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए उनके लिए एक नई योजना शुरू की है। जिसे रेलवे ने 'मेरी सहेली' नाम दिया है।
रेलवे बोर्ड की बैठक :
दरअसल, त्योहारों के सीजन में रेलवे स्टेशन पर आम समय से ज्यादा भीड़भाड़ होती है। ऐसे में यात्रियों को ज्यादा भीड़भाड़ से बचाने के लिए रेलवे ने इन्तजाम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को बैठक आयोजित की थी। जहां कई विशेष मुद्दों पर बातचीत की गई। इन मुद्दों में स्टेशनों पर सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, कोरोना वायरस प्रोटोकॉल को लागू करने और मानव तस्करी समेत अन्य व्यवस्थाओं पर बात की गई। इसी दौरान इस 'मेरी सहेली' नई पहल की शुरुआत की गई।
महिलाओं को मिलेगी खास सुरक्षा :
रेलवे द्वारा की गई इस 'मेरी सहेली' पहल के तहत महिलाओं को खास सुरक्षा दी जाएगी। इस पहल की शुरुआत महिला यात्रियों के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करने के उद्देश्य से की गई है। रेलवे के अनुसार, आज से शुरू हो चुके त्योहारी सीजन के दिनों में रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में आम दिनों से ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए भीड़ के बीच कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करना एक बड़ी चुनौती है। जिसके लिए रेलवे ने इंतजाम किये हैं।
कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पालन :
रेलवे प्रशासन ने इस बैठक में रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में कोरोनो वायरस के बढ़ते प्रकोप पर लगाम लगाने के मकसद से हुई चर्चा के बाद खास दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इन दिशा निर्देशों के माध्यम से यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान शुरू करने और कोरोना वायरस प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए हैं। इन निदेशो में ट्रेन में महिला यात्रियों की सुरक्षा का खास ध्यान रखने के जारी किये गए हैं।
मानव तस्करों के खिलाफ ठोस अभियान :
बताते चलें, रेलवे ने महिला यात्रियों को खास सुरक्षा देने के आदेश इसलिए दिए हैं क्योंकि, त्योहारी सीज़न में भीड़ का फायदा उठाकर अपराधियों द्वारा महिला और बच्चों की तस्करी जैसे अपराधों को अंजाम दिया जाता हैं। रेलवे का मकसद है मानव तस्करी को रोकना। रेलवे ने इसके लिए भी पूरी तैयारी की है। रेलवे की बैठक में तस्करों की पहचान होने पर और उन्हें पकड़ने के लिए एक निरंतर और ठोस अभियान चलने का फैसला लिया गया हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।