Ott
OttSociaL Media

नेटफ्लिक्स ने भारत में अपने कारोबारी मॉडल की सफलता के बाद 116 देशों में घटाई सेवा सब्सक्रिप्शन की दरें

मनोरंजन क्षेत्र की ओटीटी एंटरटेनर नेटफ्लिक्स ने भारत में अपने कारोबारी मॉडल की सफलता के बाद 116 देशों में अपनी सेवा के सब्सक्रिप्शन की दरों में कमी की है।
Published on

राज एक्सप्रेस। मनोरंजन क्षेत्र की ओटीटी कंपनी नेटफ्लिक्स ने भारत में अपने कारोबारी मॉडल की सफलता के बाद 116 देशों में अपनी सेवा के सब्सक्रिप्शन की दरों में कमी की है। नेटफ्लिक्स ने भारत में 2021 में कम कीमत वाली वाली योजना शुरू की थी। उसके बाद सालाना आधार पर उसके ग्राहकों की संख्या में 30 प्रतिशत और राजस्व में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने पहली बार ‘सब्सक्रिप्शन’ दरों में 20 से 60 प्रतिशत की कमी की थी। भारतीय बाजार में पहुंच बढ़ाने के लिए की गई इस पहल के बेहद सकारात्मक नतीजे सामने आए तो कंपनी ने इस प्रयोग को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

मार्च तिमाही में 24 फीसदी बढ़ा राजस्व

कंपनी प्रबंधन ने बताया कि यह कदम उसने भारतीय बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए उठाया। नेटफ्लिक्स ने अपने मार्च, 2023 तिमाही के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि इस कटौती से 2022 में उसके राजस्व में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2021 में यह आंकड़ा 19 प्रतिशत था, जिसमें उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस सफलता से सीखते हुए कंपनी ने पहली तिमाही में 116 अतिरिक्त देशों में अपनी सेवा दरों में कटौती करने का निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि जिन देशों में ओवर-द-टॉप (ओटीटी) कंपनी ने कीमतों में कमी करने का निर्णय लिया है, उनका वित्त वर्ष 2021-22 में उसके कुल राजस्व में पांच प्रतिशत से भी कम का योगदान रहा है।

भारतीय बाजार में जियो सिनेमा से होगा टकराव

भारतीय बाजार में नेटफ्लिक्स को अपने सेगमेंट कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। ओटीटी प्लेटफार्म पर जियोसिनेमा ने नेटफ्लिक्स के सामने बड़ी चुनौती पेश की है। इसी के दबाव में नए यूजर्स को जोड़ने और पुराने कस्टमर्स को अपने साथ जोड़े रखने के लिए कंपनी ने अपनी फीस में कटौती करने की निर्णय लिया है। इसके सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं। नेटफ्लिक्स को अगले दिनो में रिलायंस समूह भी जियोसिनेमा से भी तगड़ा मुकाबला करना होगा। जियोसिनेमा की गतिविधियां बढ़ने से उम्मीद की जानी चाहिए कि इस सेगमेंट में अगले दिनों में प्राइज वार देखने को मिलेगा। जियोसिनेमा की मीडिया एंड कंटेंट बिजनेस प्रेसिडेंट ज्योति देशपांडे ने कहा यह सेगमेंट अगले दिनों में बड़े बदलाव का गवाह बनने वाला है। उन्होंने कहा कंपनी टैरिफ कम से कम रखना चाहती है। उन्होंने कहा अभी स्ट्रीमिंग स्पेस पर वेस्टर्न कंटेंट का बोलबाला है। जियो स्टूडियोज इसमें ज्यादा से ज्यादा भारतीय कंटेंट लाना चाहती है। इसमें हिंदी के अलावा मराठी, बांग्ला और गुजराती भाषाओं में और अधिक फिल्में और सीरीज शामिल किए जाने की योजना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com