2023-24 में 17.7% वृद्धि के साथ 19.58 लाख करोड़ रहा शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह

वित्त वर्ष 2023-24 में देश के शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में सालाना आधार पर 17.7 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके साथ ही प्रत्यक्ष कर संग्रह बढ़कर 19.58 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
Net direct tax collection increased by 17.7% to Rs 19.58 lakh crore
17.7% बढ़कर19.58 लाख करोड़ रहा शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • देश के शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में देखने को मिली उल्लेखनीय बढ़ोतरी

  • कर विभाग के अनुसार यह राशि, संशोधित अनुमानों से काफी अधिक

  • आयकर व कॉरपोरेट टैक्स का प्रत्यक्ष कर संग्रह में होता है अहम हिस्सा

राज एक्सप्रेस । वित्त वर्ष 2023-24 में देश के शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में सालाना आधार पर 17.7 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके साथ ही प्रत्यक्ष कर संग्रह बढ़कर 19.58 लाख करोड़ रुपये हो गया है। कर विभाग के अनुसार यह राशि, संशोधित अनुमानों से काफी अधिक है। शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह वर्ष 2023-24 के दौरान बजट अनुमानों से 1.35 लाख करोड़ रुपये (7.40 प्रतिशत) और संशोधित अनुमानों से 13,000 करोड़ रुपये अधिक रहा है। उल्लेखनीय है कि आयकर और कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन की प्रत्यक्ष कर संग्रह में सबसे बड़ी हिस्सेदारी होती है।

वित्त वर्ष 2023-24 में सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह (अनंतिम) सालाना आधार पर 18.48 प्रतिशत बढ़कर 23.37 लाख करोड़ रुपये हो गया है। रिफंड के बाद शुद्ध आय 17.7 प्रतिशत बढ़कर 19.58 लाख करोड़ रुपये रह गई है। प्रत्यक्ष कर संग्रह के आंकड़े अर्थव्यवस्था में उछाल और व्यक्तियों व कॉरपोरेट्स की आय में वृद्धि को दर्शाते हैं। आंकड़ों के अनुसार शुद्ध प्रत्यक्षकर संग्रह 19.58 लाख करोड़ रुपये है। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह राशि 16.64 लाख करोड़ रुपये थी। सीबीडीटी ने बताया कि वर्ष 2023-24 में कुल 3.79 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए थे।

यह राशि वर्ष 2022-23 में जारी 3.09 लाख करोड़ के रिफंड से 22.74 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में वर्ष के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह 18.23 लाख करोड़ रुपये निर्धारित किया गया था। इसे बाद में संशोधित कर 19.45 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया। अनंतिम शुद्ध प्रत्यक्षकर संग्रह बजट अनुमान से 7.40 प्रतिशत और संशोधित अनुमान से 0.67 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान रिफंड के एडजस्टमेंट से पहले डायरेक्ट टैक्सेज का ग्रॉस कलेक्शन (अनंतिम) 23.37 लाख करोड़ रुपये रहा।

यह राशि वित्त वर्ष 2022-23 के 19.72 लाख करोड़ रुपये के ग्रॉस कलेक्शन से 18.48 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2023-24 में सकल कॉर्पोरेट कर संग्रह या ग्रॉस कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन (अनंतिम) सालाना आधार पर 13.06 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 11.32 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में यह कलेक्शन 10 लाख करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन (अनंतिम) 9.11 लाख करोड़ रुपये रहा है।

कारपोरेट टैक्स कलेक्शन इससे पिछले वित्त वर्ष के 8.26 लाख करोड़ रुपये से 10.26 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2024 में सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स (एसटीटी) (अनंतिम) सहित ग्रॉस पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन 12.01 लाख करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 9.67 लाख करोड़ रुपये के कलेक्शन से 24.26 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान एसएसटी (अनंतिम) सहित शुद्ध व्यक्तिगत आयकर संग्रह 10.44 लाख करोड़ रुपये रहा। यह इससे पहले के वित्त वर्ष के 8.33 लाख करोड़ रुपये के संग्रह से 25.23 प्रतिशत अधिक है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com