Mukesh Ambani बनने जा रहे अब कर्ज में डूबी इस कंपनी का सहारा
Mukesh Ambani बनने जा रहे अब कर्ज में डूबी इस कंपनी का सहारा Social Media

Mukesh Ambani बनने जा रहे अब कर्ज में डूबी इस कंपनी का सहारा

मुकेश अंबानी अपनी अलग-अलग कंपनियों के माध्यम से कई कंपनियों का सहारा बन चुके हैं। इसी कड़ी में अब वह एक टैक्सटाइल सेक्टर की कंपनी का भी सहारा बनने जा रहे हैं।
Published on

Reliance Retail-Sosyo Deal : कोरोना काल से लेकर पिछले सालभर में देश के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लगातार अपनी कंपनियों के माध्यम से अपने कारोबार का विस्तार करते रहे है। वह नए साल यानी 2023 की शुरुआत में ही 'सोस्यो' (Sosyo) के साथ होने वाली अपनी एक और नई डील की जानकारी दे चुके है। इसके अलावा Reliance Group बीते समय में कुछ एसी कंपनियों के साथ भी डील कर चुकी हैं, जो नुकसान में डूबी थी। मुकेश अंबानी अपनी अलग-अलग कंपनियों के माध्यम से कई कंपनियों का सहारा बन चुके हैं। इसी कड़ी में अब वह एक टैक्सटाइल सेक्टर की कंपनी का भी सहारा बनने जा रहे हैं।

टैक्सटाइल सेक्टर की कंपनी का सहारा बनेंगे मुकेश अंबानी :

दरअसल, बीते समय में मुकेश अंबानी कई कंपनियों में निवेश कर उनका सहारा बन चुके हैं। वहीँ, अब उनकी कंपनी कर्ज का सामना कर रही टैक्सटाइल सेक्टर की कंपनी का सहारा बनने वाली है। इस डील को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) द्वारा मंजूरी भी मिल चुकी है। NCLT ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Assets Care and Reconstruction Enterprise) और एसेट्स केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज (Assets Care and Reconstruction Enterprise) की तरफ से लगाई गई संयुक्त बोली को मंजूरी दे दी है। NCLT द्वारा दी गई इस मंजूरी से निवेशकों को भी काफी मुनाफा होगा।

शेयर बाजार को दी जानकारी :

सिंटेक्स इंडस्ट्रीज द्वारा स्टॉक मार्केट को जानकारी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि, 'NCLT की पीठ द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और एसेट्स केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज (ACRE) की तरफ से पेश कर्ज समाधान की योजना को मंजूरी मिल गई है। इस समय सिंटेक्स के शेयर 52 हफ्ते के लो लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं। RIL और ACRE योजना में शेयर पूंजी में कटौती और शून्य मूल्य वाले इक्विटी शेयरों को गैर-सूचीबद्ध करना शामिल है।'

रिपोर्ट के अनुसार :

इस मामले में सामने आई रिपोर्ट की मानें तो, 'RIL और ACRE ने संयुक्त रूप से लगभर 3650 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा था। सिंटेक्स इंडस्ट्रीज के कर्जदाताओं ने संयुक्त बोली के पक्ष में मतदान किया था। पिछले साल मार्च महीने की बात की जाए तो कंपनी की परेशानी को दूर करने के लिए एनसीएलटी का सहारा लिया था।'

कंपनी का कर्ज :

बताते चलें, RIL अब जिस कंपनी का सहारा बनने वाली है। उस कंपनी यानी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज पर 7500 करोड़ रुपये का कर्ज है। सिंटेक्स इंडस्ट्रीज इन दिनों अपनी दिवाला प्रोसेस से गुजर रही है। जबकि, इस कंपनी की शुरुआत अप्रैल 2022 में हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com