Delhi Metro
Delhi MetroRaj Express

दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर रियायती दर पर खाद्य वस्तुएं बेचने के लिए स्टोर खोलेगा एनसीसीएफ

दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर जल्दी ही सब्सिडी वाला खाद्यान्न मिलने लगेगा। उपभोक्ताओं को प्याज, दाल और आटा उपलब्ध कराने के लिए स्टेशनों पर स्टोर खोले जाएंगे।
Published on

हाईलाइट्स

खाद्य वस्तुओं में महंगाई आम चुनाव से पहले सरकार की प्रमुख चिंता।

योजना सफल रही तो मेट्रो नेटवर्क वाले अन्य शहरों में भी शुरू होंगे स्टोर

एनसीसीएफ की दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर 15-20 स्टोर खोलने की योजना।

राज एक्सप्रेस। दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर जल्दी ही सब्सिडी वाला खाद्यान्न मिलने लगेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार उपभोक्ताओं को प्याज, दाल और आटा जैसी जरूरी वस्तुएं सब्सिडी पर उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली के प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर खुदरा स्टोर खोलने की योजना बना रही है। इस पहल का उद्देश्य आवश्यक खाद्य वस्तुओं की बढ़ी हुई कीमतों से मुकाबला करते हुए लोगों को सस्ती दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना है। खाद्य वस्तुओं की बेहिसाब महंगाई 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले सरकार के लिए एक प्रमुख चिंता का विषय है।

दिल्ली के राजीव चौक में खुलेगा पहला स्टोर

उन्होंने कहा कि यदि यह पहल सफल रही तो इस परियोजना को मेट्रो रेल नेटवर्क वाले मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे शहरों तक बढ़ाया जाएगा। पहला स्टोर मध्य दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर स्थापित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य इसकी उच्च ग्राहक संख्या का लाभ उठाना है। स्टोर का स्वामित्व और संचालन नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनसीसीएफ) द्वारा किया जाएगा।

पहुंच को विस्तार देना चाहता है एनसीसीएफ

यह सरकारी संगठन दालें, मसाले, खाद्यान्न, तिलहन, फार्मास्युटिकल आइटम और अन्य कृषि उत्पादों की खरीद करता है और उन्हें उपभोक्ताओं को उचित दरों पर बेचता है। एनसीसीएफ की योजना दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर ऐसे 15-20 स्टोर खोलने की है। एनसीसीएफ अपनी इस योजना के माध्यम से मोबाइल वैन कार्यक्रम से आगे बढ़ते हुए अब अपने कार्यक्रमों की पहुंच का विस्तार देने का प्रयास कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com