इन बड़ी कंपनियों के मालिक हैं मस्क
इन बड़ी कंपनियों के मालिक हैं मस्कSyed Dabeer Hussain - RE

इन बड़ी कंपनियों के मालिक हैं मस्क, बचपन से बनना चाहते थे बिजनेसमैन

हमेशा कुछ नया करना और क्रिएटिव करने का एलन मस्क का अंदाज नया नहीं बल्कि सालों पुराना है। ची जानते हैं उनके बुसिनेस के बारे में।
Published on

राज एक्सप्रेस। मशहूर बिजनेसमैन और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक माने जाने वाले एलन मस्क (Elon Musk) हमेशा अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वे हमेशा ऐसे काम करते हैं जिसके चलते उनका सुर्खियों में रहना आम बात हो जाती है। जैसे हाल ही की बात करें तो उन्होंने लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) को ट्विटर (Twitter) का नया सीईओ नियुक्त किया है। इसके बाद वे उनका नाम फिर से चर्चा में बना हुआ है। हालाँकि हमेशा कुछ नया करना और क्रिएटिव करने का उनका यह अंदाज नया नहीं बल्कि सालों पुराना है। वे बचपन से ही गेमिंग और क्रिएटिविटी के शौकीन रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको उनके बिज़नसेस बारे में बताने वाले हैं।

एलन मस्क के बिजनेस

सबसे पहले अगर उनके बिजनेस के बारे में बात करें तो साल 1995 के दौरान मस्क ने Zip2 Corporation नामक एक सॉफ्टवेयर कंपनी की स्थापना की थी। बाद में साल 1999 में लगभग 307 मिलियन डॉलर में कॉम्पैक के द्वारा इसका अधिग्रहण कर लिया गया।

इसके बाद साल 1999 में उहोने x.com के नाम से एक पेमेंट कंपनी को शुरू किया। लेकिन जल्द ही इसका मर्जर कॉन्फिनिटी के साथ हुआ और इसके बाद पेपाल बनाया गया। बता दें साल 2002 में ईबे ने इस कंपनी को 1.5 बिलियन डॉलर में अपने नाम कर लिया।

इसके बाद एलन मस्क ने साल 2002 के दौरान ही एक कंपनी SpaceX का निर्माण किया। इस कंपनी का उद्देश्य स्पेस एक्सप्लोरेशन की लगत को कम करने के साथ ही मंगल के उपनिवेशीकरण को सक्षम बनाना था। आज SpaceX एक बड़ा नाम बन चुकी है और नासा के साथ मिलकर कई लॉन्च भी कर चुकी है।

साल 2004 में एलन मस्क व्हीकल की दुनिया में उतरे और इसे बाद उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी Tesla Motors को शुरू किया। आज टेस्ला दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड्स में से एक है।

यही नहीं एलन ने साल 2006 में SolarCity नाम से एक सोलर कंपनी को भी बतौर सह-संस्थापक शुरू किया था।

एलन मस्क साल 2016 के दौरान इम्प्लांटेबल ब्रेन-मशीन इंटरफेस को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक न्यूरोटेक्नोलॉजी कंपनी न्यूरालिंक भी शुरू कर चुके हैं। इसके अलावा इसी साल उन्होंने द बोरिंग कंपनी भी शुरू की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com