अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का जुलाई में होने वाला है विवाह
राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट भी जाने-माने कारोबारी हैं
वह एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और उपाध्यक्ष हैं
राज एक्सप्रेस। एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी का विवाह जुलाई में वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ होने वाला है। क्या आप जानते हैं कि देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी के समधी वीरेन मर्चेंट कौन हैं और क्या करते हैं? वीरेन मर्चेंट की भी गिनती देश के प्रमुख कारोबारियों में की जाती है, हालांकि वह लाइमलाइट से दूर रह कर काम करना पसंद करते हैं। वीरेन मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हैं और उनकी नेटवर्थ 750 करोड़ रुपए से अधिक है।
बता दें कि देश और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जुलाई में मुंबई में शादी होने वाली है। इससे पहले एक से तीन मार्च के बीच जामगनर में दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी आयोजित की गई थी, जिसमें दुनियाभर की जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया था। अंबानी परिवार की बहू बनने जा रही राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट गुजरात के कच्छ इलाके के रहने वाले हैं। वह एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और वाइस प्रेसीडेंट हैं। एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड देश की सबसे बड़ी दवा कंपनियों में से एक है। वीरेन मर्चेंट की एनकोर हेल्थकेयर के अलावा कई अन्य कंपनियों में भी हिस्सेदारी है।
वीरेन मर्चेंट मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं, लेकिन उनका बचपन ज्यादातर मुंबई में ही बीता है। यहीं से ग्रेजुएशन के स्तर तक पढ़ाई करने के बाद उन्होंने अपना कारोबार शुरू किया। वीरेन मर्चेंट ने अपनी पत्नी शैला मर्चेंट के साथ मिलकर मिलकर 2002 में एनकोर हेल्थकेयर की नींव रखी, जो जल्दी ही फार्मा सेक्टर में देश की बड़ी कंपनियों में शुमार की जाने लगी। वीरेन मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ और वाइस चेयरमैन हैं। इसके साथ ही वह एनकोर नेचुरल पॉलीमर प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर बिजनस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर पॉलीफ्रैक प्रॉडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेडवाईजी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, साई दर्शन बिजनस सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड सहित कई कंपनियों में डायरेक्टर भी हैं।
वीरेन मर्चेंट की कारोबारी जमात में बड़ी हैसियत है, लेकिन वह हमेशा ही सुर्खियों से दूर रहने की कोशिश करते हैं। 16 जनवरी 1967 को जन्मे वीरेन मर्चेंट की नेटवर्थ करीब 750 करोड़ रुपये की है। वीरेन मर्चेंट की पत्नी और राधिका मर्चेंट की मां शैला मर्चेंट भी एक सफल उद्यमी हैं। राधिका मर्चेंट का जन्म 18 दिसंबर 1994 को हुआ था। उन्होंने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से स्नातक किया है। न्यूयॉर्क से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इंडिया फर्स्ट ऑर्गेनाइजेशन में इंटर्नशिप की थी।
राधिका ने एक रियल एस्टेट कंपनी इंस्प्रवा में भी जूनियर सेल्स मैनेजर के रूप में कुछ समय तक काम किया है। इस रियल स्टेट कंपनी मे्ं कुछ समय तक काम करने के बाद वह अपने फैमिली बिजनेस से जुड़ गई थीं। राधिका ने कारोबारी दुनिया में बेहद सफल हैसियत निर्मित की है। वह बेहद अमीर हैं इस लिए बेहद आलीशान लाइफ जीती हैं। हमेशा डिजाइनर कपड़े पहनती हैं। उन्हें महंगे बैग्स का भी शौक है। उन्हें डांस, स्विमिंग और किताबें भी खूब भाती हैं। उनकी नेटवर्थ 8 से 10 करोड़ रुपये बताई जाती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।