बेटे को आगे बढ़ाने के लिए मुकेश अंबानी ने दिया Reliance Jio के डायरेक्टर पद से इस्तीफा

मुकेश अंबानी RIL और Reliance Jio के मालिक के रूप में जाने जाते है, लेकिन अब उन्हें Jio के डायरेक्टर के रूप में नहीं जाना जाएगा। क्योंकि, उन्होंने Reliance Jio के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है।
बेटे को आगे बढ़ाने के लिए मुकेश अंबानी ने दिया Reliance Jio के डायरेक्टर पद से इस्तीफा
बेटे को आगे बढ़ाने के लिए मुकेश अंबानी ने दिया Reliance Jio के डायरेक्टर पद से इस्तीफाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

Mukesh Ambani resigns as Reliance Jio director : आज मुकेश अंबानी का नाम देश का बच्चा-बच्चा जानता है। उन्हें भारत के सबसे अमीर शख्स और सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और Reliance Jio के मालिक के रूप में जाना जाता है और यही उनकी पहचान है, लेकिन अब उन्हें Reliance Jio के डायरेक्टर के रूप में नहीं जाना जाएगा। क्योंकि, अब मुकेश अंबानी ने Reliance Jio के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है।

मुकेश अंबानी ने दिया इस्तीफा :

दरअसल, अब मुकेश अंबानी Reliance Jio के डायरेक्टर तौर पर नहीं जाने जाएंगे। उन्होंने यह फैसला अपने बेटे को आगे बढ़ाने के लिए लिया है, उन्होंने पद से इस्तीफा देते हुए Reliance Jio के नए चेयरमैन के रूप में आकाश अंबानी यानी अपने बेटे का नाम लेकर उनकी नियुक्त कर दी है। हालांकि, मुकेश अंबानी ने यह फैसला मंगलवार को अचानक ही लिया है। किसी को अंदाजा भी नहीं था वह इस तरह अपना पद छोड़ने वाले है। इस मामले में जानकारी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (Reliance Jio Infocom Ltd) द्वारा मंगलवार को दी गई है। मुकेश अंबानी के इस फैसले को नई पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने के तौर पर भी देखा जा रहा है।

कब से मान्य होगा यह फैसला ?

बताते चलें, मुकेश अंबानी का इस्तीफा देने वाला फैसला 27 जून को बाजार बंद होने के बाद से ही मान्य हो गया है। इसके अलावा Reliance Jio के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नॉन-एक्सीक्यूटिव डाइरेक्टर (Non Executive Director) आकाश अंबानी को चेयरमैन नियुक्त की मंजूरी भी मिल गई है। यानी आज से Reliance Jio के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नॉन-एक्सीक्यूटिव डाइरेक्टर का पद मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी संभालेंगे। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि, मुकेश अंबानी ने पहले से ही यह ठान कर रखा था कि, वह Reliance Jio के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स आकाश अंबानी को ही बनाएँगे।

JIO में आकाश अंबानी की अहम भूमिका :

आपको बता दें कि, आकाश अंबानी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक (Bachelor of Economics) की डिग्री हासिल की है। Reliance Jio को खड़ा करने में आकाश अंबानी की अहम् भूमिका इसलिए है क्योंकि, साल 2020 में दुनियाभर की बड़ी टेक कंपनियों ने जियो में निवेश किया था, वैश्विक निवेश को भारत लाने के लिए आकाश ने लगकर मेहनत की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com