RIL AGM 2022 : आज सोमवार (29 अगस्त 2022) को मुकेश अम्बानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) की 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) का आयोजन किया गया। बताते चलें, Reliance Industries कंपनी द्वारा हर साल एक मीटिंग आयोजित की जाती है और इस मीटिंग के दौरान ही कंपनी बड़े-बड़े ऐलान करती हैं। इस मीटिंग में अंबानी परिवार का हर एक सदस्य शामिल होता है और इस दौरान कई मामलो पर विचार किया जाता हैं। साथ ही फैसले भी लिए जाते हैं। चलिए देखते हैं इस मीटिंग में कंपनी ने क्या-क्या बड़े-बड़े ऐलान किए हैं...
Reliance Industries की एनुअल जनरल मीटिंग :
Reliance Industries ने अपनी 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) की शुरुआत कंपनी ने हर साल की तरह ही इस साल भी कंपनी की ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप 'Jio meet' के जरिए दोपहर 2 बजे बजे से शुरू की गई और यह मीटिंग 7 बजे तक चली। इस मीटिंग में Reliance के शेयर होल्डर शामिल हुए। इस मीटिंग के दौरान Reliance Industries के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी सभी शेयर होल्डर को संबोधित किया साथ ही कई बड़े ऐलान भी किए। याद दिला दें, Reliance Industries ने अपनी 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान भी कई बढ़ी घोषणाएं की थी।
मुकेश अंबानी का संबोधन :
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस AGM को संबोधित कर कई बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'RIL के निवेशकों के साथ-साथ कॉरपोरेट जगत की भी नजरें रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम पर टिकी हुई हैं। 2027 में अपने स्वर्णिम दशक के अंत तक कंपनी अपने मूल्य को दोगुना से अधिक करेगा। उसके बाद भी हमारी बढ़ोतरी तेजी से जारी रहेगी। हमारा नया ऊर्जा कारोबार भारत को हरित ऊर्जा का शुद्ध निर्यातक बनने में मदद करेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रिलायंस भारत को नई ऊर्जा निर्माण में विश्व में अग्रणी और चीन का एक विश्वसनीय विकल्प बनाना चाहता है।'
REC सोलर का अधिग्रहण :
मुकेश अंबानी ने बताया है कि, 'सोलर पीवी मैन्युफैक्चरिंग (PV manufacturing) के लिए हमने REC सोलर का अधिग्रहण की बात कही है। जामनगर में आरईसी तकनीक पर आधारित हमारी 10GW सोलर पीवी सेल और मॉड्यूल फैक्ट्री, 2024 तक उत्पादन शुरू कर देगी और 2026 तक 20GW क्षमता तक बढ़ जाएगी।'
रिलायंस रिटेल का मर्चेंट पार्टनर्स बेस :
मुकेश अंबानी ने बताया, रिलायंस रिटेल की रणनीति लाखों छोटे व्यापारियों के साथ जुड़ने और उन्हें समृद्ध होने के लिए एक मंच प्रदान करने की है। दो साल पहले लॉन्च होने के बाद से, इसने मर्चेंट पार्टनर्स बेस को 20 लाख से अधिक पार्टनर्स तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा इस साल FMCG में कारोबार शुरू करने के लिए रिलायंस रिटेल ने किराना (2,500 स्टोर), उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स (8,700 स्टोर) और फैशन/लाइफस्टाइल (4,000 स्टोर) जैसी श्रेणियों में स्टोर फुटप्रिंट को बढ़ाकर 15,000 स्टोर कर दिया है।
डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म :
रिलायंस के डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म को लेकर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि, रिलायंस रिटेल के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 4.5 बिलियन विज़िट हुई, पिछले साल की तुलना में इसमें 2.3 गुना की बढ़ोतरी आई है। इसके डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने अपनी वृद्धि जारी रखी है और हर दिन लगभग छह लाख ऑर्डर दिए जा रहे हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.5 गुना अधिक है। इसने वेयरहाउसिंग और फुलफिलमेंट स्पेस को दोगुना कर 670 मिलियन सीयू फीट कर दिया, जिससे आपूर्ति स्थानों को देश भर में मांग केंद्रों से जोड़ा गया। कुल राजस्व में इसके ब्रांड का योगदान 65% से अधिक है।
ईशा अंबानी ने बताया :
AGM के दौरान ईशा अंबानी ने कहा कि, 'रिलायंस रिटेल ने 2 लाख करोड़ रुपये के टर्नओवर और 12,000 करोड़ रुपये के EBITDA का गौरवपूर्ण रिकॉर्ड हासिल किया है और यह एशिया के शीर्ष दस खुदरा विक्रेताओं में से एक है। हमने रिलायंस रिटेल के भौतिक स्टोर और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यूके, फ्रांस और इटली की सामूहिक आबादी के बराबर 200 मिलियन से अधिक पंजीकृत ग्राहकों की सेवा की।'
AGM में कही गई कुछ मुख्य बातें :
RIL साल 2027 यानी 50वीं AGM तक अपनी कंपनी कि कीमत को दोगुना करना चाहता है और उसने अपने पूरे कारोबार में रोडमैप तैयार कर चुका है।
अखिल भारतीय स्टैंडअलोन 5G को तैनात करने के लिए INR2tn का निवेश करेगा।
Jio फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) प्रदान करने के लिए JioAirFiber लॉन्च करेगा और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड अपनाने में भारत को शीर्ष 10 देशों में ले जाएगा।
उपयोग के आधार पर भुगतान के आधार पर किफायती क्लाउड आधारित पीसी, जियोक्लाउड पीसी लॉन्च करने को लेकर योजना टायर कि जा रही।
कनेक्टेड डिवाइसों के वर्तमान में 800 मिलियन से बढ़कर अगले 1 वर्ष में 1.5 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है।
JioMart अब भारत में कुल 260 शहरों में डिलीवरी करता है।
RIL का विचार इसी साल FMCG कारोबार शुरू करने का है।
ऊर्जा के क्षेत्र में कही गई बातें :
O2C में क्षमताओं का विस्तार करने के लिए अगले 5 वर्षों में कंपनी INR750bn का निवेश करेगी।
साल 2026 तक गुजरात के दहेज (Dahej) शहर में दुनिया की सबसे बड़ी सिंगल ट्रेन 3mtpa PTA प्लांट स्थापित करेगा।
साल 2026 तक गुजरात के दहेज (Dahej) शहर में 1 mmt PET और 1mmt PE प्लांट तैयार होंगे।
संयुक्त अरब अमीरात में ता-अज़ीज़ परिसर (Ta-Aziz complex) में EDC और PVC में निवेश के साथ-साथ 2026 तक PVC क्षमता में 1.5mtpa की वृद्धि करेगा।
दुनिया का सबसे बड़ा 20,000mtpa कार्बन फाइबर संयंत्र स्थापित करने के लिए तैयार कि जा रही योजना।
RIL ने अपने दहेज/हजीरा स्थलों पर 5% ऊर्जा खपत को हरित ऊर्जा से बदलने पर काम किया है।
घरेलू गैस उत्पादन में RIL की हिस्सेदारी को 20% से बढ़ाकर 30% करने के लिए MJ क्षेत्रों की कमीशनिंग की जाएगी।
नई ऊर्जा :
RIL ने USD10bn निवेश के साथ अपने ऊर्जा क्षेत्र में अतिरिक्त विवरण प्रदान किया है।
कंपनी पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 5वीं गीगा फैक्ट्री भी स्थापित करेगी।
Solar PW :
REC सोलर की क्षमता 1.2GW से 1.8GW तक बढाएगी।
RIL की गीगा फैक्ट्री 2024 से सौर पीडब्लू और मॉड्यूल (शुरू में 10GW क्षमता) का निर्माण शुरू करेगी और 2026 तक 20GW तक बढ़ जाएगी।
बैटरी :
लिथियम सप्ताह, फैराडियन और अंबरी के साथ रणनीतिक साझेदारी।
कंपनी साल 2023 तक बैटरी पैक का उत्पादन शुरू करेगी।
कंपनी साल 2024 तक 5GWh और 2027 तक 50GWh क्षमता का विस्तार करेगी।
ग्रीन हाइड्रोजन :
साल 2025 तक ग्रे से ग्रीन हाइड्रोजन में संक्रमण शुरू हो जाएगा।
कैप्टिव ऊर्जा जरूरतों/हरित हाइड्रोजन के लिए 2025 तक 20GW सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता स्थापित करेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।