MTML
MTMLRaj Express

शेयर धारकों से मंजूरी लेने के बाद डेट बॉन्ड के जरिए 3126 करोड़ रुपए जुटाएगा एमटीएनएल

सार्वजनिक क्षेत्र की महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) सरकार की गारंटी वाले डेट बॉन्ड के जरिए 3,126 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।
Published on

राज एक्सप्रेस। सार्वजनिक क्षेत्र की महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) सरकार की गारंटी वाले डेट बॉन्ड के जरिए 3,126 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी को इसके लिए पहले शेयरधारकों से मंजूरी लेगी। कंपनी ने सोमवार को पेश की गई एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि 2022 में मंत्रिमंडल ने बीएसएनएल और एमटीएनएल के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के दूसरे रिवाइवल पैकेज को मंजूरी दी थी।

मंत्रिमंडल ने पूंजी व्यय के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट, ग्रामीण लैंडलाइन के लिए वायबिलिटी गैप फंडिग, बैलेंस शीट को दबाव मुक्त करने के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट, एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) बकाया निपटान और बीएसएनएल के साथ बीबीएनएल के विलय के लिए सहायता को मंजूरी दी थी। उल्लेखनीय है कि इस साल जनवरी तक एमटीएनएल पर कुल 28,581 करोड़ रुपये का कर्ज था। बजट अनुमान के अनुसार कंपनी को वित्त वर्ष 2023-24 में 2,808 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा होने की आशंका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com