Mother Dairy का मेगा प्‍लान, लांच करेगी नई योजना और स्टोर
Mother Dairy का मेगा प्‍लान, लांच करेगी नई योजना और स्टोरSyed Dabeer Hussain - RE

Mother Dairy का मेगा प्‍लान, लांच करेगी नई योजना और स्टोर

F&B प्रमुख मदर डेयरी (Mother Dairy) भी अपना नया मेगा प्‍लान तैयार कर रही है। इस मेगा प्लान के तहत कंपनी कई नई योजना के साथ-साथ अधिक स्टोर लांच करेगी।
Published on

राज एक्सप्रेस। आज हर क्षेत्र की कंपनियां ग्रोअप (Grow Up) होने के लिए कोई न कोई योजना तैयार कर रही है। इसी कड़ी में दूध बेचने वाली F&B प्रमुख मदर डेयरी (Mother Dairy) भी अपना नया मेगा प्‍लान तैयार कर रही है। इस मेगा प्लान के तहत कंपनी कई नई योजना के साथ-साथ अधिक स्टोर लांच करेगी। इन स्टोर्स के माध्यम से कंपनी अपनी बाजार हिस्सेदारी को मजबूत करने की योजना तैयार कर रही है। कंपनी के इस मेगा प्लान की जानकारी कंपनी के प्रबंध निदेशक ने मुहैया कराई है।

Mother Dairy का मेगा प्लान :

दरअसल, दूध बेचने वाली F&B प्रमुख डेयरी फर्म Mother Dairy भी मार्केट में अपने मेगा प्लान को इम्प्लीमेंट करने जा रही है। इसके तहत कंपनी कई योजनाएं लांच करेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल (Mother Dairy) के प्रबंध निदेशक मनीष बंदिश ने बताया कि, 'हमने इस साल क्रमिक और साथ ही वार्षिक वृद्धि देखी है, क्योंकि मांग दोनों तरह से बढ़ी है। दूध, मूल्य वर्धित दूध उत्पादों, धारा खाद्य तेलों और सफल के जमे हुए पोर्टफोलियो सहित हमारे अधिकांश व्यवसायों ने सामूहिक रूप से इस वृद्धि में योगदान दिया है, जिससे हमें अक्टूबर 2021 में बीते साल के इसी महीने की तुलना में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हासिल करने में मदद मिली है।'

प्रबंध निदेशक ने दी जानकारी :

बताते चलें, Mother Dairy इस वित्त वर्ष में मजबूत मांग के माहौल में मजबूत वृद्धि के प्रति आशान्वित है। वह कंपनी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदिश ही है जिन्होंने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को विकास की गति को अतिरिक्त बढ़ावा देने का श्रेय दिया। उन्होंने बताया है कि, 'जिन श्रेणियों में हम काम करते हैं, उन्होंने पिछले साल पहली लहर के दौरान सीमित प्रभाव देखा और हम आवश्यक वस्तुओं के प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं में से एक के रूप में आगे बढ़े। इस साल दूसरी लहर की गंभीरता को देखते हुए, प्रभाव कुछ श्रेणियों में जैसे आइसक्रीम के व्यापार पर भी पड़ा।'

त्योहारी सीजन 2021 साबित हुआ विकास चालक :

कंपनी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदिश ने त्योहारी सीजन 2021 की महत्वता को बताते हुए उसे विकास चालक बताया है। क्योंकि, उनका मानना है कि, 'कई श्रेणियों जैसे मक्खन, पनीर, घी, मिठाई, दूध और खाद्य तेलों ने साल-दर-साल आधार पर बेहतर प्रदर्शन किया है। यहां तक कि विभिन्न श्रेणियों के लिए उत्पादन स्तर पूर्व-कोविड स्तर तक पहुंच गया है। कुछ श्रेणियों को छोड़कर सीमा पार कर रहे हैं। कुल मिलाकर, हम एक अच्छे वर्ष की उम्मीद कर रहे हैं। जबकि, पिछले साल में खरीदारी में गिरावट के बावजूद रिकवरी उल्लेखनीय रही है।

700 स्टोर स्थापित करने की योजना :

वित्त वर्ष 2023 तक दिल्ली में लगभग 700 स्टोर लांच करने की योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया है कि, 'ये कियोस्क और फ्रैंचाइजी की दुकानों के रूप में होंगे। वर्तमान में, मदर डेयरी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में दूध और दूध उत्पादों के सबसे बड़े खुदरा विक्रेताओं में से एक है। योजनाबद्ध स्टोर के साथ, हम इस क्षेत्र की लंबाई और चौड़ाई को 2,500 से अधिक विशेष मदर डेयरी उपभोक्ता स्टोर की सामूहिक संख्या के साथ कवर करेंगे।' उन्होंने आगे कहा, 'खपत की प्रवृत्ति, जो पिछले साल बदलना शुरू हुई थी, वह अभी भी बनी हुई है। सुविधा और पोषण संबंधी पेशकशों पर ध्यान देने के साथ, हम आगे भी नए उत्पादों को लॉन्च करना जारी रखेंगे। पिछले साल कंपनी ने स्वास्थ्यवर्धक पेय हल्दी मिल्क पेश किया था। इसने प्रोबायोटिक योगहर्ट्स के लॉन्च के साथ पोषण संबंधी पेशकशों के अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत किया।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com