डेयरी और फ्रूट एंड वेजीटेबल्स प्रोसेसिंग कैपेसिटीज के विस्तार पर 750 करोड़ निवेश करेगी मदर डेयरी

दिल्ली और एनसीआर में प्रमुख दुग्ध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने कारोबार में 750 करोड़ की लागत से विस्तार करने की योजना बनाई है।
Manish Bandlish: MD, Mother Dairy Fruits and Vegetables Pvt. Ltd.
Manish Bandlish: MD, Mother Dairy Fruits and Vegetables Pvt. Ltd. Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • फल-सब्जियों की प्रोसेसिंग के लिए महाराष्ट्र व कर्नाटक में 2 इकाइयां लगाएगी

  • इन इकाइयों की स्थापना पर मदर डेयरी 650 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेगी

  • मौजूदा इकाई की क्षमता बढ़ाने पर 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी मदर डेयरी

राज एक्सप्रेस । दिल्ली और एनसीआर में प्रमुख दुग्ध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने कारोबार में विस्तार करने की योजना बनाई है। कंपनी ने दूध के साथ-साथ फल और सब्जियों की प्रोसेसिंग के लिए महाराष्ट्र और कर्नाटक में दो नई इकाइयां लगाने का निर्णय लिया है। मदर डेयरी की इस पर 650 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। इसके साथ ही, मदर डेयरी अपनी मौजूदा इकाई की स्थापित क्षमता बढ़ाने पर भी 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष बंदलिश ने बताया कि अपने वितरण नेटवर्क में विस्तार करके अपने उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाने के लिए हमने प्रमुख स्थानों पर अपनी डेयरी और फ्रूट एंड वेजीटेबल्स प्रोसेसिंग कैपेसिटीज के विस्तार के लिए 750 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि मदर डेयरी लगभग 525 करोड़ रुपये के निवेश के साथ महाराष्ट्र के नागपुर में एक बड़ा डेयरी प्लांट लगाएगी। इस प्लांट की क्षमता हर रोज 6 लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग करने की होगी, जिसे बाद में बढ़ाकर 10 लाख लीटर प्रतिदिन तक किया जाएगा।

यह प्लांट मध्य और दक्षिण क्षेत्र के बाजारों से आने वाली मांग को पूरा करेगा। बंदलिश ने बताया कि इसके साथ ही हमारी अपने सफल ब्रांड के तहत 125 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ कर्नाटक में एक नया फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट शुरू करने की भी योजना हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों इकाइयों के लगभग दो साल में पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इन दो नए प्लांट्स के साथ-साथ हमने मदर डेयरी के मौजूदा प्लांट में 100 करोड़ रुपये के निवेश से मौजूदा सुविधाओं में विस्तार का काम शुरू किया है।

बता दें कि मदर डेयरी के पास इस समय 9 प्रोसेसिंग प्लांट हैं, जिनकी कुल दुग्ध उत्पादन क्षमता 50 लाख लीटर रोजाना से अधिक है। इसके अलावा मदर डेयरी थर्ड पार्टी के प्लांट्स के माध्यम से भी प्रोसेसिंग करती है। हॉर्टिकल्चर प्रोडक्ट (फल और सब्जियां) सेगमेंट के लिए कंपनी के अपने 4 प्लांट हैं। जबकि खाद्य तेलों के लिए मदर डेयरी 15 सहायक प्लांट्स की मदद से उत्पादन करती है। मदर डेयरी ने वर्ष 2022-23 में करीब 14,500 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। मदर डेयरी की शुरुआत 1974 में की गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com