SBI ग्राहक कर रहे अकाउंट से पैसे कटने की शिकायत
SBI ग्राहक कर रहे अकाउंट से पैसे कटने की शिकायतKavita Singh Rathore -RE

SBI ग्राहक कर रहे अकाउंट से पैसे कटने की शिकायत, बैंक ने किया अलर्ट

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों द्वारा की जा रही शिकायतों को ध्यान में रहते हुए एक अलर्ट जारी किया है। बैंक ने यह अलर्ट अकाउंट से पैसे कटने को लेकर जारी किया।
Published on

राज एक्सप्रेस। भारत के सभी बैंक चाहे प्राइवेट सेक्टर के हो या सरकारी, अपने ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने और उन्हें धोखाधड़ी से बचाने के लिए समय-समय पर अलर्ट जारी करते हैं। जिससे वह सही समय पर बैंक की सुविधा से वंचित न रह सके। साथ ही कोई उनका गलत फायदा न उठा सके। इसी कड़ी में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों द्वारा की जा रही शिकायतों को ध्यान में रहते हुए एक अलर्ट जारी किया है। बैंक ने यह अलर्ट अकाउंट से पैसे कटने को लेकर जारी किया है।

SBI के अकाउंट से कट रहा पैसा :

दरअसल, पिछले कुछ समय से देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के ग्राहक इस तरह की शिकायत कर रहे थे कि, उनके पास 147.50 रुपये कटने का मैसेज आया है और कुछ के अकाउंट स्टेटमेंट में 147.50 रुपये अमाउंट का डिडक्शन हुआ है। ऐसे में बैंक के ग्राहक चिंता में आ गये कि, आखिर यह पैसा क्यों कट रहा है। इसके बाद बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है कि, SBI अपने बैंक ग्राहकों से डेबिट कार्ड का चार्ज वसूलता है। यानि बैंक की तरफ से ग्राहकों को जो डेबिट-कम-ATM कार्ड जारी किया जाता है वह उसके लिए आपसे सालाना मेंटेनेंस/सर्विस चार्ज वसूलती है।

SBI ने दी जानकारी :

भारत में जब भी बैंको की तरफ से कोई बदलाव किया जाता है तो, बैंक अपने ग्राहकों को SMS या अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी देता है। वहीं, अब SBI ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करते हुए बताया है कि, 'SBI अपने ग्राहकों को कार्ड्स के लिए सर्विस या मेंटेनेंस चार्ज लेता है। इसके अलावा कार्ड इशू करने, रिप्लेसमेंट चार्ज, डूप्लीकेट पिन/रीजेनरेशन चार्ज, इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन चार्ज जैसे कई और चार्ज बैंक द्वारा लिए जाते हैं। इन चार्ज पर 18% की दर से GST लगाया जाता है।

बैंक किन सेवाओं के बदले वसूलता है चार्ज :

SBI Cards की वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 'SBI Debit-cum-ATM Card पर 125 रुपए सालाना मेंटेनेंस चार्ज लेता है। इसमें अगर 18% के हिसाब से GST जोड़ने के बाद यह चार्ज 147.50 रुपये हो जाता है। बैंक ने बताया है कि, यदि आपके बैंक अकाउंट से 147.50 रुपये डिडक्ट हुए हैं या होने का मैसेज आया है, तो आपको चिंता की कोई बात नहीं है, वो आपके डेबिट कार्ड के बदले का चार्ज किया गया है। बता दें, बैंक डेबिट कार्ड जारी करने, रिप्लेस करने सहित कई और सर्विसेज़ के लिए भी चार्ज वसूलता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com