मॉडर्न बनाएगी 1 बिलियन कोरोना खुराक

"कंपनी ने प्रतिवर्ष 1 बिलियन खुराक बनाने के उद्देश्य से लोन्जा ग्रुप एजी के साथ एक समझौता किया है।"
कोविड-19: वैक्सीन लीडर का 1 बिलियन टीके बनाने करार.
कोविड-19: वैक्सीन लीडर का 1 बिलियन टीके बनाने करार.Neelesh Singh Thakur - RE
Published on
Updated on
3 min read

हाइलाइट्स

  • वैक्सीन की पहली खेप जुलाई तक

  • COVID-19 के इलाज के लिए समझौता

  • Moderna Inc.-Lonza Group AG में करार

राज एक्सप्रेस। कोरोनो वायरस संक्रमण से बचाव/इलाज के लिए प्रयोगात्मक टीके विकसित करने वाली अमेरिकी कंपनियों में से एक मॉडर्न इनकॉरपोरेटेड (Moderna Inc.) ने वैक्सीन बनाने के लिए हाथ बढ़ाया है। कंपनी ने प्रतिवर्ष 1 बिलियन खुराक बनाने के उद्देश्य से लोन्जा ग्रुप एजी (Lonza Group AG) के साथ एक समझौता किया है।

पहली खेप जुलाई तक :

कंपनियों ने एक वैश्विक समझौते की घोषणा की है। जिसके तहत स्विस केमिकल एवं फार्मास्यूटिकल कंपनी प्रस्तावित वैक्सीन के उत्पादन में तेजी लाएंगी। नोवल टेक्नोलॉजी आधारित यह वैक्सीन जेनेटिक मटेरियल mRNA पर निर्भर बताई जा रही है। कंपनियों का अनुमान है कि अमेरिका में वैक्सीन का पहला बैच जुलाई तक प्रकाश में आ जाएगा।

उपचार की उतावली :

यह समझौता कोविड-19 से सुरक्षा के लिए बाजार में उपचार की दवा लाने के लिए उतावले कई साझेदारों में से एक अहम एग्रीमेंट कहा जा सकता है। हाल ही में पिछले सप्ताह एस्ट्राज़ेनेका पीएलसी ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित प्रयोगात्मक कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने के लिए एक समझौते की घोषणा की थी। जो वर्ष के अंत तक 100 मिलियन खुराक के लिए उत्पादन क्षमता को दर्शाता है।

संभावनाओं की अनिश्चितता :

चूंकि कोविड-19 के उपचार के लिए दवाओं की संभावनाओं के बारे में अनिश्चितता है। ऐसे में व्यापक पैमाने पर टीकों की सुगमता से लॉकडाउन को समाप्त करने में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मदद मिल सकती है। बड़ी मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता से अर्थव्यवस्थाओं को भी संबल मिलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

नहीं तो फ्लू की तरह मौसमी पैटर्न पर संक्रमण की नई लहर का संकट गहराने की भी आशंका है। यदि मॉडर्न और लोंज़ा अपने 1 बिलियन खुराक सालाना के लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब होते हैं तो यह दुनिया की बड़ी आबादी के लिए राहत भरी बात होगी।

खोज को गति मिलेगी :

दुनिया भर में दर्जनों परियोजनाओं के बीच ट्रम्प प्रशासन साल 2020 के अंत तक अमेरिकियों के लिए उपचार उपलब्ध कराना चाहता है। ओस्लो आधारित महामारी के त्वरित इलाज संबंधी नवाचारों से जुड़े संगठन के प्रमुख रिचर्ड हैचेट का कहना है कि; दवा निर्माताओं के बीच समन्वय से कोविड-19के उपचार की दिशा में जारी खोज को गति मिलेगी। इसमें आमतौर पर एक साल या उससे अधिक समय लगेगा।

नई तकनीक :

मॉडर्न का प्रायोगिक शॉट शरीर की कोशिकाओँ हेतु प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को उत्तेजित करने वायरस जैसा प्रोटीन बनाने के लिए प्रेरित करता है। मानव परीक्षणों में प्रवेश करने वाले पहले प्रस्तावित कोरोना वायरस टीकों में से यह एक था। कंपनी ने कहा कि अब उसकी योजना इस तिमाही के अगले चरण की स्टडी शुरू करने की है।

शेयर में उछाल :

कैम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स में स्थित मॉडर्न कंपनी के शेयर वैक्सीन परीक्षण के अगले चरण में पहुंचने की जानकारी आने के बाद वर्ष की शुरुआत के बाद दोगुना से अधिक हो गए हैं। शुक्रवार को इसकी प्रीमार्केट ट्रेडिंग में3 फीसदी की वृद्धि हुई। एक बयान के अनुसार लोन्जा के साथ समझौता करने से विनिर्माण क्षेत्र में दस गुना वृद्धि होगी। जिसे मॉडर्न कंपनी ने शुरू भी कर दिया है।

छोटे खिलाड़ी पिछड़े :

वैक्सीन उत्पादन की दौड़ में छोटे खिलाड़ी अपने दम पर बड़ी मात्रा में वैक्सीन का उत्पादन करने में सक्षम नजर नहीं आते। एक अन्य अमेरिकन बायोटेक कंपनी इनोवियो फार्मास्यूटिकल्स इनकॉरपोरेटेड (Inovio Pharmaceuticals Inc.) प्रायोगिक वैक्सीन परीक्षण के अभी पहले चरण में है। कंपनी के मुताबिक जर्मनी की रिक्टर-हेल्म बायोलॉजिक्स (Richter-Helm Biologics) के साथ उसकी विनिर्माण सहयोग का विस्तार करने पर सहमति बनी है।

सनोफी (Sanofi) और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन पीएलसी (GlaxoSmithKline Plc) के बीच पिछले महीने एक साझेदारी की घोषणा हुई थी। जिससे मैन्युफैक्चरिंग के साथ फार्मास्यूटिकल दिग्गजों की एक और जोड़ी सामने आई। Sanofi प्रायोगिक कोरोना वायरस संबंधी अपने वैक्सीन का परीक्षण करेगा जिसमें ग्लैक्सो का सहयोग मिलेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com